पहले फेंका हेलमेट फिर उड़ाए ग्लव्स, फाइनल में विकेट गंवाकर गुस्से से लाल हुए बटलर; देखें VIDEO

Updated: Sun, May 29 2022 21:49 IST
Cricket Image for पहले फेंका हेलमेट फिर उड़ाए ग्लव्स, फाइनल में विकेट गंवाकर गुस्से से लाल हुए बटलर; (Image Source: Google)

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर बल्ले के साथ कमाल दिखाने में नाकाम रहे और एक धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद जोस काफी गुस्से में नज़र आए जिसके कारण उन्होंने पवेलियन लौटने के दौरान अपना हेलमेट और गलव्स फेंक दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 35 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। जोस की पारी के दौरान फैंस को 5 चौके भी देखने को मिले, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट महज़ 111.43 का रहा। फाइनल में बटलर का विकेट गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हासिल किया। जिसके बाद अपनी धीमी पारी से निराश बटलर काफी नाराज नज़र आए। 

ये घटना राजस्थान की पारी के 13वें ओवर की है। हार्दिक पांड्या ने बटलर को पहली गेंद ऑफ स्टंप से बाहर फेंकी थी, जिसे बल्लेबाज़ ने छेड़ने की गलती कर दी और उसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा। लेकिन इसके बाद बटलर खुद पर ही काफी गुस्सा दिखे और उन्होंने पवेलियन लौटते समय अपना हेलमेट और गलव्स दोनों ही दूर फेंक दिये। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बटलर का रिएक्शन उनकी निराशा जता रहा था। हालांकि यह सीज़न एक बल्लेबाज़ के तौर पर इस इंग्लिश खिलाड़ी के लिए काफी शानदार रहा है। बटलर ने आईपीएल 2022 में 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता है जो कि उनकी काबिलियत को दर्शाता है। हालांकि फाइनल में वह कुछ खास नहीं कर सके।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें