6,6,4,4: पोलार्ड के सामने फिर पस्त हुए ब्रावो, 4 गेंदों पर लुटाए 20 रन, हरा दिया जीता हुआ मुकाबला

Updated: Fri, Dec 02 2022 13:30 IST
Kieron Pollard

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo), यह दोनों ही खिलाड़ी कैरेबियाई (West Indies) टीम की पहचान रह चुके हैं, लेकिन जब-जब लीग क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना होता है तब ज्यादातर मौकों पर पोलार्ड ही ब्रावो पर हावी नज़र आए हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। इस बार पोलार्ड ने ब्रावो के खिलाफ टी-10 लीग (T10 league) में एक के बाद एक चौके छक्कों की बौछार करके 4 गेंदों पर 20 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई है।

4 गेंदों पर लूटे 20 रन: टी10 लीग का 23वां मुकाबला दिल्ली बुल्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया था। दिल्ली बुल्स की टीम 9वें ओवर तक आगे नज़र आ रही थी। आखिरी ओवर ड्वेन ब्रावो करने वाले थे और उन्हें 20 रन बचाने थे। लेकिन तभी उनके सामने आए कीरोन पोलार्ड। पोलार्ड ने तब तक महज़ 3 गेंद ही खेली थी और 6 रन ही बनाए थे, ऐसे में यहां से उनकी टीम का जीतना मुश्किल लग रहा था। लेकिन इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपना दम दिखाया और अपने करीबी दोस्त के ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर पहले दो छक्के और फिर दो चौके जड़कर आसानी से गेम फिनिश कर दिया।

371.41 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन: पोलार्ड का एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला। यूं तो पोलार्ड अपनी विस्फोटक इनिंग के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन उनकी आक्रमकता अक्सर ही ब्रावो के खिलाफ कुछ हद तक बढ़ जाती है। इस मैच में उन्होंने महज़ 7 गेंद खेलकर 371.42 की स्ट्राइक रेट से 26 रन ठोके। पोलार्ड ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इनमें से ज्यादातर रन ब्रावो की 4 गेंदों पर आए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं पोलार्ड: कीरोन पोलार्ड ने IPL में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी, चतुर गेंदबाज़ी और चुस्त फील्डिंग से कई मुकाबले मुंबई इंडियंस को जितवाए हैं, लेकिन अब वह MI की नीली जर्सी में ग्राउंड पर जलवे बिखेरते नज़र नहीं आएंगे। दरअसल, आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब वह एक नए रोल यानी मुंबई के बैटिंग कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें