Marcus Stoinis ने लिया David Warner से बदला, बल्लेबाज़ ने मारा मॉन्स्टर छक्का तो अगली ही गेंद पर ऐसे किया OUT; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 28 2025 15:10 IST
Image Source: Google

Marcus Stoinis vs David Warner Video: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग टूर्नामेंट (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां रविवार, 28 दिसंबर को सिडनी थंडर (Sydney Thunder) और मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) की टीम आमने-सामने है। गौरतलब है कि इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के बीच एक छोटी जंग देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना सिडनी थंडर की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। मेलबर्न स्टार्क के लिए ये ओवर खुद कैप्टन मार्कस स्टोइनिस करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने घुटने पर बैठकर एक स्टेडियम पार छक्का मार दिया। डेविड वॉर्नर का ऐसा आक्रमक अंदाज़ देखकर मार्कस स्टोइनिस अंदर तक हिल गए और उन्होंने भी वापसी करने का फैसला किया।

यहां मेलबर्न के कैप्टन ने अपने ओवर का अगला बॉल थोड़ा और ताकत लगाकर गुड लेंथ पर डिलीवर किया जो कि अधिक उछाल के साथ बल्लेबाज़ तक पहुंचा। यहां डेविड वॉर्नर कवर की तरफ शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन अधिक उछाल की वज़ह से वो सरप्राइज हो गए और आखिरी में बैकवर्ड पॉइंट पर कैच देकर आउट हुए। इस तरह मार्कस स्टोइनिस ने डेविड वॉर्नर से अपना बदला लिया और वो 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए।

KFC Big Bash League ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

ऐसी है दोनों टीमें

मेलबर्न स्टार्स (प्लेइंग इलेवन): जो क्लार्क, सैम हार्पर (विकेटकीपर), कैंपबेल कैलावे, थॉमस फ्रेजर रोजर्स, मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिल्टन कार्टराईट, टॉम करन, मिशेल स्वेपसन, हारिस राउफ, पीटर सिडल।

Also Read: LIVE Cricket Score

सिडनी थंडर (प्लेइंग इलेवन): सैम कोंस्टास, डेविड वार्नर (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शादाब खान, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, रयान हेडली, तनवीर संघा, रीस टॉप्ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें