LIVE मैच में हुआ गज़ब, 3 टप्पे वाली बॉल पर स्कॉटलैंड को मिल गए पूरे 5 रन; देखें VIDEO

Updated: Fri, May 24 2024 16:02 IST
Mark Adair delivered a triple bounce ball

क्रिकेट के मैदान पर कई अजीबोगरीब घटनाएं घटी हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड (Scotland) और आयरलैंड (Ireland) के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसके पांचवें मैच में आयरिश बॉलर मार्क अडायर (Mark Adair) ने तीन टप्पों वाली बॉल फेंकी।

दरअसल, ये घटना स्कॉटलैंड की इनिंग के दौरान घटी। मार्क अडायर आयरलैंड के लिए तीसरा ओवर कर रहे थे। इस औवर की चौथी गेंद पर उनके हाथों से बॉल फिसल गया। आलम ये बना कि जो बॉल एक टप्पे में बैटर तक पहुंचना चाहिए था वो तीन टप्पे खाकर वहां तक पहुंचा।

ये भी पढ़ें: Chepauk में ऐसा है SRH और RR का रिकॉर्ड? ये आंकडे़ं देखकर हो जाओगे Shock

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर हुई मुक्केबाज़ी, रोकने से भी नहीं रुके CSK और RCB फैन

इसका स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ ने पूरा फायदा उठाया। माइकल जोन्स ने बॉल को ऑफ साइड पर जाकर तेजी से मारा जिसके बाद ये बॉल एक्स्ट्रा कवर की तरफ से सीधा चौके के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई। आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में जब बॉल एक से ज्यादा टप्पा खाकर बैटर तक पहुंचती है तो वो एक नो बॉल मानी जाती है। यही वजह है यहां स्कॉटलैंड की टीम को चार नहीं बल्कि पांच रन मिले।

ये भी पढ़ें: हवा में बैट उड़ाकर बोल्ड हो गया बल्लेबाज़, फैंस बोले- 'ये तो ऋषभ पंत...'

आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को चटाई धूल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में आयरलैंड ने 5 विकेट से हराकर स्कॉटलैंड को धूल चटाई। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांगा था। इसके जवाब में आयरलैंड के लिए एंड्रयू बलबिरनी और लोर्कन टकर ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके दम पर आयरिश टीम ने 19.3 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें