एबी डी विलियर्स 2.0, खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा 'Spiderman Catch'; देखें VIDEO

Updated: Sun, Dec 18 2022 13:18 IST
Cricket Image for एबी डी विलियर्स 2.0, खिलाड़ी ने हवा में उड़कर पकड़ा 'Spiderman Catch'; देखें VIDEO (Matthew Short and AB De Villiers)

Matthew Short Catch: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) के पांचवें मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) ने अपने एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर दर्शकों समेत सभी खिलाड़ी तक हैरान रह गए। शॉर्ट ने यह कैच स्लिप पर फील्डिंग करते हुए लपका था जो कि अब क्रिकेट फैंस को एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers) के स्पाइडर मैन (Spider Man) कैच की खूब याद दिला रहा है। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह घटना शुक्रवार (16 दिसंबर) को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में घटी। सिडनी के लिए राइली रूसो बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बल्लेबाज़ रफ्तार से चकमा खाया जिसके बाद गेंद बैट के एज से लगकर स्लिप की तरफ गई। यहां मैथ्यू शॉर्ट तैनात थे, ऐसे में गेंद को हवा में देखकर उन्होंने हैरतअंगेज कूद लगाई और अपने एक हाथ से गजब का कैच लपक लिया। यह कैच कई मायनों में एबी डी विलियर्स के चर्चित स्पाइडर मैन कैच जैसा ही लग रहा था।

बता दें कि यहां जिस एबी डी विलियर्स कैच की बात हो रही है, वह उन्होंने साल 2018 में आरसीबी के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पकड़ा था। यह कैच उन्होंने बाउंड्री पर लपका था, जिसके बाद क्रिकेट फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों तक सभी ने उनकी खूब तारीफ की थी। विराट कोहली भी कैच से काफी प्रभावित हुए थे जिसके कारण उन्होंने इसे नाम देते हुए स्पाइडर मैन कैच बताया था।

ये भी पढ़ें: Dr Strange बना गेंदबाज़, अजीबोगरीब अंदाज में फेंकी बॉल; देखें VIDEO

15 रनों पर सिमटी थंडर: एडिलेड और सिडनी के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो यह मैच एडिलेड ने 124 रनों के बड़े अंतर से जीता था। गौरतलब यह है कि इस मुकाबले में सिडनी थंडर के 10 बल्लेबाज़ मिलकर सिर्फ 15 रन ही बना सके थे और वह पावरप्ले के छह ओवर तक भी मैदान पर नहीं टिक पाए। इससे पहले एडिलेड ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए थे। इस मैच में एडिलेड के गेंदबाज़ हेनरी थॉर्टन ने 3 रन देकर 5 और वेस एगर ने 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें