23वीं गेंद पर तालियों से गूंजा पूरा स्टेडियम, शेन वॉर्न की याद में रोक दिया गया BBL का मैच; जानिए क्यों
4 मार्च 2022, जी हां यही वह तारीख है जब महान गेंदबाज़ शेन वॉर्न (Shane Warne) ने पूरी दुनिया को अलविदा कहा। यह ऑस्ट्रेलिया स्टार दुनिया से दूर हो चुका है, लेकिन क्रिकेट आज भी वॉर्न को बिल्कुल भी नहीं भूला है। इसका सबूत ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग टूर्नामेंट में देखने को मिला। दरअसल, टूर्नामेंट के चौथा मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला जा रहा है जिसके बीच गेम को बीच में रोका गया और पूरा स्टेडियम वॉर्न को याद करते हुए खड़ा हुआ और तालियों से गूंज उठा।
यह घटना मैच में 23वीं गेंद के दौरान घटी। मेलबर्न की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी। हरिकेंस के लिए शादाब गेंदबाज़ी कर रहे थे और इसी बीच पांचवीं गेंद यानी मैच की 23वीं गेंद के बाद गेम को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। यहां पूरे स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक अपनी जगह पर खड़े हुए और बड़ी स्क्रीन पर शेन वॉर्न की 23 नंबर की जर्सी को दिखाया गया। इसके बाद खिलाड़ियों समेत दर्शकों ने तालियां बजाकर महान स्पिनर को याद किया।
बता दें कि शेन वॉर्न बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेला करते थे, यही वज़ह है इस मैच के दौरान 23वीं गेंद पर यह पूरा कार्यक्रम किया गया। वॉर्न की पुरानी टीम यानी मेलबर्न स्टार्स ने अपने स्टार खिलाड़ी की 23 नंबर जर्सी को भी रियायर करके का फैसला किया है। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने टी20 करियर में कुल 70 विकेट चटकाए हैं।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
राजस्थान रॉयल्स को बनाया विजेता: शेन वॉर्न एक महान गेंदबाज़ ही नहीं बल्कि एक काबिल कप्तान भी थे। यह उन्होंने आईपीएल सीजन 1 में साबित किया। दरअसल, इस सीजन शेन राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर रहे थे और इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने टीम को विजेता का ताज पहनाया। इस सीजन का फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जिसे आरआर की टीम ने आखिर गेंद पर जीतकर अपने नाम किया।