आठवीं बार एशिया की चैंपियन बनी इंडियन टीम, वीरेंद्र सहवाग से लेकर सीएम योगी तक ने ट्वीट करके दी शुभकामनाएं

Updated: Sun, Sep 17 2023 18:34 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार (17 सितंबर) को एशिया कप 2023 का फाइनल खेला गया था जो कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया है। यह भारतीय टीम का आठवां एशिया कप टाइटल है जिसे जीतने के बाद अब भारतीय टीम को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही है।

सोशल मीडिया ऐप एक्स पर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से लेकर यूपी के सीएम योगी तक ने भारत की जीत पर शुभकामनाएं दी है। इतना ही नहीं, क्रिकेट फैंस भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं। आप नीचे कुछ रिएक्शन दे सकते हैं।

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवर में महज 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया। श्रीलंका की टीम महज 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन (23) और शुभमन गिल (27) ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर टीम को जीत दिलवाई।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Live Score

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मधुशन, मथीशा पथिराना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें