यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, भारत के T20I इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (26 नवंबर) तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन तक पहुंच सकी।
भारत की जीत में अहम रोल निभाया टॉप 3 बल्लेबाजों ने, जिन्होंने शानदार शानदार अर्धशतक बनाया। ओपनर यशस्वी ने 25 गेंदों में 53 रन, ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रन और ईशान किशन ने 32 गेंदों में 52 रन की धमाकेदार पारी खेली। टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए हैं। इस फॉर्मेट के इतिहास में कुल पांचवीं बार ऐसा हुआ है।
भारत के लिए ओपनिंग करते हुए जायसवाल ने पावरप्ले के दौरान 53 रन बनाए। जो इस फॉर्मेट में भारत के लिए पावरप्ले में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल के नाम था। रोहित ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, राहुल ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 50 रन बनाए थे। यशस्वी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यशस्वी ने सीन एबॉट द्वारा डाले गए पारी के चौथे ओवर में 24 रन जड़े। वह बतौर भारतीय टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 24 रन बनाए थे।
Also Read: Live Score
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशऩल मैच मंगलवार (28 नवंबर) को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की निगाहें सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होंगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली जीत हासिल करना चाहेगी।