VIDEO कार्लोस ब्रेथवेट नहीं जीता पाए वेस्टइंडीज को तो हुए निराश, फिर केन विलियमसन ने किया दिल जीतने वाला काम
23 जून। कार्लोस ब्रेथवेट ने शानदार 101 रन की पारी खेली और अंत तक संघर्ष दिखाया लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स निशम ने आउट कर न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया।
कार्लोस ब्रेथवेट ने तूफानी पारी खेलकर वेस्टइंडीज को मैच जीता ही दिया था लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए जिससे मैच न्यूजीलैंड ने जीत लिया।
कार्लोस ब्रेथवेट के अलावा गेल ने 87 रन की पारी खेली तो वहीं हेटमेयर ने 54 रन बनाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 291 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट और लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मैट हेनरी, जेम्स नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1-1 विकेट चटकाने में सफलता पाई।
कार्लोस ब्रेथवेट हुए इमोशनल
जेम्स नीशम की गेंद पर छक्का जमाने की कोशिश में कार्लोस ब्रेथवेट बाउंड्री पर कैच कर लिए गए। जिस समय कार्लोस ब्रेथवेट आउट हुए उस समय वेस्टइंडीज को 6 रनों की दरकार थी। ऐसे में कार्लोस ब्रेथवेट आउट होने पर काफी निराश हुए और वहीं पिच पर कुछ देर के लिए खामोश और हताश हो गए।
ऐसे में कार्लोस ब्रेथवेट को हताश और निराश देख विरोधी कप्तान केन विलियमसन उनके पास गए और ढ़ांढस बंधाया और शानदार पारी के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्लोस ब्रेथवेट का इस तरह से हताश और निराश होकर पिच पर ही बैठ जाना क्रिकेट फैन्स को भी निराश कर गया और यह मैच वर्ल्ड कप 2019 का सबसे यादगार मैच बनकर रह गया। देखिए इमोशनल वीडियो -