युजवेंद्र चहल सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने, ड्वेन ब्रावो-हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को छोड़ा बहुत पीछे

Updated: Mon, Apr 11 2022 10:03 IST
युजवेंद्र चहल सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने, ड्वेन ब्रावो-हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों (Image Source: Google)

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 4 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। चहल आईपीएल में 150 विकेट हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। 

चहल आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट (Fastest 150 IPL Wickets) लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 118वें मुकाबले में यह कारनामा किया है। इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 105 आईपीएल मैच में 150 विकेट पूरे किए थे। 

आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट

105 - लसिथ मलिंगा

118 - युजवेंद्र चहल

137 – ड्वेन ब्रावो

140 - अमित मिश्रा

156 - पीयूष चावला

159 - हरभजन सिंह

इसके साथ ही चहल ने रविवार को उमेश यादव को पछाड़कर पर्पल कैप भी अपने नाम कर ली। उनके नाम अब 11 विकेट हो गए हैं। लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या औऱ दुष्मंथा चमीरा को अपना शिकार बनाया। 

बता दें कि चहल साल 2013 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे थे। मेगा ऑक्शन में वह राजस्थान की टीम के साथ जुड़े थे और इस सीजन उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हरा दिया। चार मैच में तीसरी जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें