IPL Special: 18.50 करोड़ से लेकर 15 करोड़ के खिलाड़ी तक, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की निगाहें

Updated: Thu, Mar 30 2023 13:40 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बारिश हुई। इंडियन प्रीमियर लीग में कई स्टार खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है, लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिन पर इस सीजन सभी की निगाहें रहने वाली हैं।

सैम करन (Sam Curran)

इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन पर आईपीएल ऑक्शन के दौरान सबसे बड़ी बोली लगी। पंजाब किंग्स ने करन को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इस बाएं हाथ के खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने बड़े टूर्नामेंट में 13 विकेट झटके थे। सैम करन ने आईपीएल का पिछला सीजन चोटिल होने के कारण मिस किया था, लेकिन अब वह फिट हैं और पंजाब किंग्स के लिए अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। उन्हें मोटी रकम मिली है ऐसे में सभी की निगाहें उन पर रहेंगी।

विराट कोहली (Virat Kohli)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर भी सभी की निगाहें जरूर रहेंगी। कोहली को RCB ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वह टीम के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। हालांकि पिछला साल उनके लिए काफी खराब रहा था। आईपीएल 2022 में कोहली ने 16 मैचों में सिर्फ 22.73 की औसत से 341 रन बनाए थे, लेकिन विराट अब अपने खराब दौर को पीछे छोड़कर फॉर्म में लौट चुके हैं। बीते समय में कोहली के बैट से खूब रन निकले हैं। ऐसे में विराट आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। इस धाकड़ ऑलराउंडर पर आईपीएल ऑक्शन में खूब बोली लगी। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा। MI को उम्मीद होगी कि कैमरून ग्रीन टीम में वही काम करें जो कि हार्दिक पांड्या किया करते थे। ग्रीन टीम के लिए तेजी से रन बनाने के अलावा अहम विकेट भी चटका सकते हैं। ऐसे में उन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी।

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran)

कैरेबियाई स्टार निकोलस पूरन पर भी आईपीएल ऑक्शन में काफी धन वर्षा हुई। पिछले आईपीएल सीजन निकोलस ने 13 मैचों में कुल 306 रन बनाए थे। यह औसत प्रदर्शन था, लेकिन इसके बावजूद उन पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये खर्चे। ऐसे में इस साल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि LSG की टीम निकोलस का कैसे इस्तेमाल करती है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इंडियन मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। बीते समय में SKY ने वनडे फॉर्मेट में शर्मनाक प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 मैचों में लगातार गोल्डन डक स्कोर किया। लेकिन सूर्यकुमार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन भी उन्होंने 43.29 की औसत और 145.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 303 रन ठोके थे। ऐसे में एक बार फिर मुंबई इंडियंस उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें