T20 Asia Cup के सभी रिकॉर्ड्स, सबसे ज्यादा रन- विकेट, सबसे बड़ी जीत और हार की डिटेल्स

Updated: Mon, Sep 01 2025 12:49 IST
Image Source: Twitter

All records of the T20 Asia Cup: एशिया कप का 17वां एडिशन 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेला जाएगा, जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, आइए जानते है इस फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप से जुड़े अहम आंकड़े। 

टी-20 एशिया कप टीम रिकॉर्ड्स

सबसे ज्यादा जीत

टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा जीत भारतीय टीम ने दर्ज की है। भारत ने इस फॉर्मेट में हुए एशिया कप में दस मैच खेले हैं, जिसमें आठ में जीत मिली है और दो में हार। दस मैच में छह जीत के साथ श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। 

सबसे बड़ा टीम स्कोर

टी-20 एशिया कप में बतौर टीम सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम ने बनाया है। 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए मैच में भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ कोई औऱ टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। 

सबसे कम टीम स्कोर

टी-20 एशिया कप में सबसे कम टीम स्कोर हॉन्ग-कॉन्ग ने बनाया है। 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में हुए मुकाबले में 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग-कॉन्ग की टीम 38 रन पर ऑलआउट हो गई।

सबसे बड़ी जीत

टी-20 एशिया कप में सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान ने दर्ज की है। 2022 में शारजाह में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने शारजाह को 155 रन के विशाल अंतर से हराया था। यह टूर्नामेंट में सबसे बड़ी हार का अंतर भी है, जो हॉन्ग-कॉन्ग के नाम है। 

सबसे ज्यादा बार चैंपियन 

टी-20 एशिया कप भारत औऱ श्रीलंका की टीम ने 1-1 बार जीता है। 2016 में भारतीय टीम औऱ 2022 में श्रीलंका की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। 

टी-20 एशिया कप  के बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स

सबसे ज्यादा रन

टी-20 एशिया कप  में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं, उन्होंने 9 पारियों में 85.80 की औसत के साथ 429 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन का रहा है। 6 पारियों में 281 रन के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 

सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी

टी-20 एशिया कप  में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी कोहली ने खेली है। उन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए थे। उनके अलावा हॉन्ग-कॉन्ग के बाबर हयात ने 2016 में ओमान के खिलाफ 60 गेंदों में 122 रन बनाए थे। 

सबसे ज्यादा छक्के

टी-20 एशिया कप  में सबसे ज्यादा 13 छ्क्के अफगानिस्तान के नजीबउल्लाह जादरान ने जड़े हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, दोनों ने 12-12 छक्के जड़े है। 

एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन

टी-20 एशिया कप  के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने बनाए हैं। उन्होंने 2022 एशिया कप में 6 पारियों में 56.20 की औसत से 281 रन बनाए थे। 
टी-20 एशिया कप के गेंदबाजी रिकॉर्ड्स

सबसे ज्यादा विकेट

टी-20 एशिया कप  में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं। उन्होंने 6 पारियों में 13 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 4 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का का कीर्तिमान भी भुवनेश्वर के नाम ही दर्ज है। 

पारी में 5 विकेट

भुवनेश्वर इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20 एशिया कप  में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। 

एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट

टी-20 एशिया कप  के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने यूएई के अमजद जावेद ने लिया हैं। जिन्होंने बांग्लादेश में हुए 2016 के एशिया कप में 7 मैच में 12 विकेट चटकाए थे। जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट था। 

टी-20 एशिया कप के फील्डिंग रिकॉर्ड्स

एक एडिशन में सबसे ज्यादा कैच

टी-20 एशिया कप  में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में हॉन्ग-कॉन्ग के बाबर हतात और बांग्लादेश के सौम्या सरकार संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों ने पांच-पांच मैच में 6-6 कैच लपके हैं। 

एक मैच में सबसे ज्यादा कैच

टी-20 एशिया कप में एक मैच में सबसे ज्यादा कैच हॉन्ग-कॉन्ग के बाबर हयात ने पकड़े हैं। 2016 में अफगानिस्तान के खिलाफ मीरपुर में हुए मैच में उन्होंने चार कैच पकड़े थे। 

टी-20 एशिया कप के विकेटकीपिंग रिकॉर्ड्स

बतौर विकेटकीपर टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से महेंद्र सिंह धोनी और यूएई के स्वपिनल पाटिल के नाम है। धोनी ने 2016 में पांच मैच में सात और पाटिल ने भी उस एडिशन में ही सात मैच में सात शिकार किए थे। टी-20 एशिया कप के एक एडिशन में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड भी इन दोनों के ही नाम है।

टी-20 एशिया कप पार्टनरशिप रिकॉर्ड्स

Also Read: LIVE Cricket Score

टी-20 एशिया कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली और केएल राहुल के नाम है। 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए मुकाबले में कोहली औऱ राहुल ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें