VIDEO: बर्थडे स्पेशल! एक पारी में अनिल कुंबले ने 10 के 10 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अकेले किया था ढेर

Updated: Sun, Oct 17 2021 10:31 IST
Image Source: Google

भारत के पूर्व स्टार लेग स्पिनर अनिल कुंबले आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। कुंबल की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े गेंदबाजों में होती है और उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज है।

कुंबले ने अपने क्रिकेट के करियर में कई कारनामे किए हैं लेकिन एक चीज जो क्रिकेट जगत कभी नहीं भूलेगा वो हैं टेस्ट मैचों की एक पारी में 10 विकेट चटकाने का कारनामा।

कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 4 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया। वो क्रिकेट वर्ल्ड में जिम लैकर के बाद टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। यह मैच फिरोज शाह कोटला के मैदान पर खेला गया था।

कुंबले के इस कारनामे से भारत को 212 रनों की बड़ी जीत मिली और कुंबले को इस मैच की पहली पारी में 4 विकेट तथा दूसरी में 10 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अनिल कुंबले के टेस्ट करियर की बात करें उन्होंने 132 मैचों में कुल 619 विकेट चटकाए हैं और वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज है। इसके अलावा 271 वनडे में उनके नाम 337 विकेट दर्ज है। अपने करियर के दौरान कुंबले भारतीय टीम के कोच भी रहे और साथ ही टीम की कप्तानी भी कराई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें