भारत- साउथ अफ्रीका टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Wed, Sep 11 2019 11:19 IST
Google Search

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 15 सितंबर से धर्मशाला से होगा। दोनों ही टीमों के बीच आज तक 14 टी-20 मुक़ाबलें खेले गए है जिसमें से भारत ने 8 मैच जीते है साउथ अफ्रीका ने 5 मैच तो वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।  ऐसे में आज हम जानेंगे दोनों हो टीमों के बीच खेले गए टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

रोहित शर्मा

भारत के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टी20 मैच खेले है जिसमें 37.88 की औसत से कुल 341 रन बनाए है। इस दैरान रोहित का बेस्ट स्कोर 106 रनों का रहा है।

सुरेश रैना

भारत के बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 टी20 मैचों में 33.90 की औसत से कुल 339 रन बनाए है। इस दौरान रैना का बेस्ट स्कोर 101 रनों का रहा है। 

 

जेपी ड्यूमिनी

तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज जेपी डुमिनी मौजूद है। डुमिनी ने भारत के खिलाफ 10 टी20 मैचों में 59.00 की औसत से कुल 295 रन बनाए है। इस दैरान इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 68 रनों का रहा है।

एबी डी विलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ 9 टी20 मैचों में 23.11 की औसत से कुल 208 रन बनाए है। इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर 63 रनों का रहा है।

 महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय वीकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 टी20 मैचों में 34.00 की औसत से कुल 204 रन बनाए है। इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 52 रनों का रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें