Vinesh Phogat: भारत के बजरंग पुनिया ने कुश्ती पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा 1/4 फाइनल में बहरीन के अलीबेगोव अलीबेग को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
Advertisement
सेमीफाइनल में बजरंग का सामना ईरान के रहमान अमौजादखलीली से होगा।
Advertisement
महिला कुश्ती में भारत की किरण ने 76 किग्रा वेट कैटेगरी में जापान की यामामोटो नोडोका को हराकर महिला फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वहीं, भारत की सोनम ने महिलाओं के 62 किग्रा 1/4 फाइनल में कंबोडिया की नोएर्न सोएर्न को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।