Advertisement

आज के मैच - आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स बनाम यूएई

टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप 2014 पहला मुकाबला- आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे ( 3 बजे से, सिलहट स्टेडियम से लाईव) दूसरा मुकाबला-  नीदरलैंड्स बनाम यूएई ( 7 बजे से, सिलहट के मैदान से लाईव) टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप में आज क्वालिफायर बी 1 बनने

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप 2014

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

पहला मुकाबला- आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे ( 3 बजे से, सिलहट स्टेडियम से लाईव)
दूसरा मुकाबला-  नीदरलैंड्स बनाम यूएई ( 7 बजे से, सिलहट के मैदान से लाईव)

Trending

टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप में आज क्वालिफायर बी 1 बनने की रेस में चार टीमें आमनें सामनें होगी। पहला मुकाबला 3 बजे शुरू होगा जिसमें आयरलैंड औऱ जिम्बाव्वे की टीम आमनें सामनें होंगी और दूसरा मुकाबला नीदरलैंडस और यूएई की टीम के  बीच 7 बजे से शुरू होगा।  दोनों ही मैच सिलहट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

इन चारों टीमों में से आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम ने सबसे ज्यादा 3 बार टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। इस बार ये दोनों टीमें अपना चौथा टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप खेल रही हैं। जबकि नीदरलैंड्स की टीम ने 2009 के वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।  यूएई की टीम पहली बाहर टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप खेल रही है इसलिए वर्ल्ड कप में उसका यह डेब्यू मैच होगा। 

यूएई को छोड़कर बाकी तीन टीमें टी-ट्वंटी के पहले चार एडिशन में अपनी से बड़ी और मजबूत टीम को धूल चटा चुकी है। 2007 के टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने वो कमाल कर दिखाया था जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। जिम्बाब्वे ने उस समय की सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। वहीं 2009 में नीदरलैंड्स जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम के हाथों इंग्लैंड को हार का मुंह देखना पढ़ा था और इसी वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने बांग्लादेश से रोमांचक मैच में जीत हासिल की थी। चाहे पहले सीजनों में कुछ भी रहा हो लेकिन अब ये टीमें जीत के साथ वर्ल्ड कप में अपनी स्थिति मजबूत करने की इरादे से मैदान पर उतरेगी इसलिए बेशक ही ये दोनों मैच रोमांचक होंगे।   

सौरभ शर्मा

 

Advertisement

TAGS
Advertisement