Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष बने रॉड मार्श

सिडनी/नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.) । महान टेस्ट क्रिकेटर रॉड मार्श को मार्क वॉ और पूर्व टेस्ट चयनकर्ता ट्रेवर होन्स के सदस्यता वाली ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड निदेशकों ने जॉन इनवरारिटी (70

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.) । महान टेस्ट क्रिकेटर रॉड मार्श को मार्क वॉ और पूर्व टेस्ट चयनकर्ता ट्रेवर होन्स के सदस्यता वाली ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड निदेशकों ने जॉन इनवरारिटी (70 वर्ष) की जगह मार्श को चुना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि मार्श (जिन्हें तीन साल का अनुबंध दिया गया है) में पैनल की अध्यक्षता करने का अनुभव है और इस चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाने की जानकारी मौजूद है।
उन्होंने कहा कि रॉड मार्श इस अहम भूमिका को निभाने के लिए सही व्यक्ति हैं जो 2011 से पैनल के मुख्य सदस्य रहे हैं। मार्श का 14 साल का टेस्ट करियर 1970 से 1984 तक चला जिसके दौरान उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर तब के रिकॉर्ड 355 खिलाड़ियों को आउट किया।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement