Advertisement
Advertisement
Advertisement

जमैका में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टक्कर

8 जून (जमैका) । वेस्टइंडीज औऱ न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की शुरूआत किंगस्टन के सबीना पार्क से होगी।  वेस्टइंडीज की टीम पहले से पूरी तरह बदली हुई होगी । डैरेन

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:15 AM

8 जून (जमैका) । वेस्टइंडीज औऱ न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की शुरूआत किंगस्टन के सबीना पार्क से होगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:15 AM

वेस्टइंडीज की टीम पहले से पूरी तरह बदली हुई होगी । डैरेन सैमी की जगह टेस्ट टीम के कप्तान बने दिनेश रामदिन पर अपनी टीम को जीत के साथ शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी। दिनेश रामदिन को कप्तान बनाए जाने से नाराज सैमी ने आईपीएल के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। टीम में सैमी की कमी जरूर खलेगी। टीम में कई खिलाड़ियों ने वापसी भी की है। 

Trending

तेज गेंदबाज केमार रोच ने पूरे फिट होकर वापस टीम में लौटे हैं। इसके अलावा जेरोम टेलर और जेसन होल्डर को भी टीम में वापस बुलाया गया है। स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सुलेमान बेन और शेन शिलिंगफोर्ड को दी गई है। सुनील नरीन इस टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि वह आईपीएल का फाइनल मैच खेलने के चलते 1 जून से शुरू होने वाले टेस्ट कैंप में हिस्सा लेने  नहीं पहुंचे थे। जिसके चलते उन्हें टीम में नहीं शामिल किया गया। 

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के लिए ये मैच बहुत स्पेशल होगा। ये क्रिस गेल का 100वां टेस्ट मैच है औऱ वह अपने होम ग्राउंड में इस मैच को खेलना चाहते थे और वैसा ही हो रहा है जिसे लेकर वह काफी खुश होंगे। वह इस टेस्ट मैच में धमाकेदार पारी खेलकर इसे जरूर यादगार बनाना चाहेंगे। 

वहीं मेहमान टीम के सामनें वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराने बड़ी चुनौती होगी। टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केन विलियमसन, रॉस टेलर, ब्रैंडन मैकुलम और बीजे वाटलिंग की चौकड़ी के ऊपर होगी। इस मैच में जिमी नीसम को भी अपना ऑलराउंडर खेल दिखाना होगा। अगर कोरी एंडरसन को टीम में जगह दी जाती है तो उन्हें धमाकेदार पारी खेलनी होगी।  टीम की गेंदबाजी न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय बनी है। टिम साउदी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज है। 

टीमें: 

न्यूजीलैंड :  हामिश रदरफोर्ड, पीटर फुल्टन, केन विलियमसन, रोस टेलर, ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), कोरी एंडरसन, जेम्स नीसम, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, मार्क क्रेग, टॉम लाथम, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग 

वेस्टइंडीज : दिनेश रामदीन (कप्तान/विकेटकीपर), सुलेमान बेन, क्रैग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपॉल, किर्क एडवर्ड्स, शैनन गेब्रियल, क्रिस गेल, कीरन पावेल, केमर रोच, मार्लन सैमुअल्स, शेन शिलिंगफोर्ड, जेरोम टेलर

Advertisement

TAGS
Advertisement