Advertisement
Advertisement
Advertisement

वापसी करना चाहेगा मेजबान इंग्लैंड

28 मई (मेनचेस्टर) । एक-एक की बराबरी के बाद आज ओल्ट ट्रैफोर्ड में होने तीसरे वन डे श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम आगे निकलने के इरादे के साथ उतरेंगी। पिछले मैच में मिली हार के बाद इस मैच में इंग्लैंड

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

28 मई (मेनचेस्टर) । एक-एक की बराबरी के बाद आज ओल्ट ट्रैफोर्ड में होने तीसरे वन डे श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम आगे निकलने के इरादे के साथ उतरेंगी। पिछले मैच में मिली हार के बाद इस मैच में इंग्लैंड वापसी करना चाहेगी।  पांच मैचों की इस सीरीज में श्रीलंका और मेजबान इंग्लैंड ने अभी एक एक मैच जीता है। बारिश से बाधित पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 81 रन की जीत हासिल करी थी। लेकिन उसके बाद पिछले वन डे में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 157 रन की करारी शिकस्त दी थी।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

मेजबान इंग्लैंड को 157 रन की करारी शिकस्त देने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों को मनोबल काफी बढ़ा होगा। बैटिंग की बात की जाए तो ओपनर तिलकरत्ने दिलशान अच्छी फॉर्म में हैं उन्होंने पिछले मैच में 88 रन की शानदार पारी खेली थी ।  उनके अलावा कुमार संगाकारा , एंजलो मैथ्यूज और प्रियंजन भी अच्छी लय में है। महेला जयवर्धने पिछले मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे लेकिन उसे भुलाकर वह आज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। सचित्रा सेनानायके(4) और नुवान कुलसेकरा(3) पिछले मैच में शानदार बॉलिंग की थी और 7 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा था उसके अलावा लसिथ मलिंगा, और अंजिता मेंडिस ने भी बखूबी इनका साथ निभाया था। 

Trending

श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में इंग्लैंड की पूरी टीम 99 रन पर ही आउट हो गई थी । श्रीलंका के बॉलिंग अटैक के सामनें उसका पूरा बैटिंग लाइनअप बिखर गया था। इयॉन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए थे। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए थे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने विकेट तो चटकाए थे लेकिन जेम्स एंडरसन के अलावा बाकी गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए थे। अगर आज के मैच में इंग्लैंड को जीत हासिल करनी है तो उसे ऑलराउंड प्रदर्शन करना होगा।   

संभावित टीमें

इंग्लैंड: एलिस्टर कुक (कप्तान), इयान बेल,  गैरी बैलेंस, जो रूट, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, जॉस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, जेम्स ट्रैडवैल, जेम्स एंडरसन, हैरी गर्ने 

श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, लहीरू थिरिमाने, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, सचित्रा सेनानायके, लसिथ मलिंगा, धमिका प्रसाद

 

Advertisement

TAGS
Advertisement