Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर पंजाब फिर टॉप पर

हैदराबाद, 14 मई (हि.स.)। किंग्स एलेवन पंजाब ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं की मांद में आईपीएल-7 के 39वें मुकाबले में छह विकेट से हराकर शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। किंग्स

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

हैदराबाद, 14 मई (हि.स.)। किंग्स एलेवन पंजाब ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं की मांद में आईपीएल-7 के 39वें मुकाबले में छह विकेट से हराकर शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। किंग्स के धक्कड़ बल्लेबाज मैक्सबेल, वोहरा और शाह ने ने टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

पंजाब ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही और उसके कप्तान शिखर धवन और सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 65 रन की साझेदारी की। हैदराबाद का पहला विकेट फिंच के रुप में गिरा। फिंच ने 23 गेंद में 20 रन बनाये। फिंच के बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे नमन ओझा ने धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 23 रन जोड़े। धवन ने 37 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन का योगदान दिया। धवन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेवीड वर्नर ने तीसरे विकेट के लिए तेज 88 रन जोड़े। हैदराबाद की बल्लेबाजी के मुख्य आकर्षन रहे नमन ओझा ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए विकेट के चारो तरफ स्र्टोक जड़े। नमन ओझा ने 36 गेंद में सात गगनचुम्बी छक्के और चार चौके की मदद से 79 रह जड़ टीम को दो सौ के पार पहुंचाया। नमन ओझा का बाखूबी साथ वार्नर ने दिया। उन्होंने अपनी 44 रन की पारी में तीन चौके और तीन छक्के जड़े। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की मदद से हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया। पंजाब की ओर से आर धवन ने चार ओवर में42 रन खर्च कर दो कीमती विकेट लिये। धवन के अलावा शिवम शर्मा और संदीप शर्मा ने क्रमश: विकेट लिया।

Trending

205 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मात्र चार रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच ऑउट हो गये। सहवाग के बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे साह और वोहरा ने दूसरे विकेट के लिए 6.5 ओवर में तेज 91 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाज ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। इन दोनों ने क्रमश: 47 और 54 रन बनाये। इन दोनों के ऑउट होने के बाद आईपीएल-7 संस्करण की सनसनी मैक्सबेल ने फिर से ताबड़तोल बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में पांच छक्के और दो चौके की मदद से 43 रन जड़े। मैक्सबेल के जाने के बाद रही-सही कसर कप्तान वैली ओर मिलर ने पूरा कर दिया। इन दोनों ने बिना कोई विकेट खोये टीम को जीत को मुकाम तक पहुंचाया। कप्तान वैली ने 35 और मिलर ने 24 रन का योगदना किया। हैदराबाद की ओर से अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाये।
दोनों टीम की रनसंख्या:

हैदराबाद:- 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन।
पंजाब:- 18.4 ओवर में चार विकेट पर 211 रन।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement