Advertisement

2020 टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर किया गया ऐसा फैसला, अब इन टीमों को क्वालीफायर में हिस्सा लेना होगा !

22 जुलाई। मेजबान सिंगापुर, कुवैत, मलेशिया, नेपाल और कतर की टीमें 22 से 28 जुलाई तक यहां हो रहे 2019 विश्व कप टी-20 क्वालीफायर में हिस्सा ले रही हैं। इनमें से एक टीम को क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। टी-20 विश्व

Advertisement
2020 टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर किया गया ऐसा फैसला, अब इन टीमों को क्वालीफायर में हिस्सा लेना होगा ! Im
2020 टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर किया गया ऐसा फैसला, अब इन टीमों को क्वालीफायर में हिस्सा लेना होगा ! Im (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jul 22, 2019 • 01:00 PM

22 जुलाई। मेजबान सिंगापुर, कुवैत, मलेशिया, नेपाल और कतर की टीमें 22 से 28 जुलाई तक यहां हो रहे 2019 विश्व कप टी-20 क्वालीफायर में हिस्सा ले रही हैं। इनमें से एक टीम को क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन 2020 में आस्ट्रेलिया में होना है।

यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फारमेंट के आधार पर खेला जाएगा और हर टीम को एक दूसरे के साथ एक बार भिड़ना है।

टॉप पर आने वाली टीम को संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूर-नम्बर में होने वाले क्वालीफायर में खेलना होगा और इसी के माध्यम से उसे टी-20 विश्व कप में खेलना का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट के लिए सिंगापुर टीम की कप्तानी अमजग महबूब के हाथों में है जबकि नेपाल के कप्तान पारस खादका हैं। इसी तरह मलेशियाई टीम की कमान अहमद फैज मोहम्मद नूर के हाथों में है। कुवैत की कप्तानी मोहम्मद कासिफ शरीफ कर रहे हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
July 22, 2019 • 01:00 PM

Trending

Advertisement

Advertisement