Advertisement

साई सुदर्शन और विजय शंकर के अर्धशतक, गुजरात के 204

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों साई सुदर्शन (53) और विजय शंकर (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकों की मदद से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर

IANS News
By IANS News April 09, 2023 • 18:34 PM
Ahmedabad : GT batsman Vijay Shankar plays a shot during the IPL 2023 match between Gujarat Titans a
Ahmedabad : GT batsman Vijay Shankar plays a shot during the IPL 2023 match between Gujarat Titans a (Image Source: IANS)
Advertisement

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों साई सुदर्शन (53) और विजय शंकर (नाबाद 63) के शानदार अर्धशतकों की मदद से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

कोलकाता की गेंदबाजी उनके पिछले मैच के मुकाबले इस मैच में कमजोर साबित हुई। विजय शंकर ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 24 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन ठोके। इनमें से तीन छक्के तो शार्दुल ठाकुर के पारी के आखिरी ओवर में आये। शंकर ने 19वें ओवर में लौकी फग्र्युसन की गेंदों पर दो छक्के उड़ाते हुए 25 रन बटोरे। शंकर की आतिशी बल्लेबाजी के कारण ही गुजरात की टीम 200 रन का आंकड़ा पार कर पायी।

Trending


सुदर्शन ने 38 गेंदों पर 53 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। शुभमन गिल ने 31 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके लगाए। रिधिमान साहा ने 17 गेंदों पर 17 और अभिनव मनोहर ने आठ गेंदों पर 14 रन बनाये। कोलकाता के गेंदबाजों ने 10 वाइड सहित 16 अतिरिक्त रन दिए। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 


Cricket Scorecard

Advertisement