Advertisement
Advertisement
Advertisement

51 रन की पारी में रहाणे ने किया ऐसा खास कमाल, लगातार चौथी पारी में खेली 50 से ज्यादा रन की पारी !

23 नवंबर। डे- नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली जहां शतक के करीब हैं तो वहीं दूसरी ओर रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जमा दिया है। आपको बता दें कि रहाणे का यह लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 23, 2019 • 14:08 PM
51 रन की पारी में रहाणे ने किया ऐसा खास कमाल, लगातार चौथी पारी में खेली 50 से ज्यादा रन की पारी ! Im
51 रन की पारी में रहाणे ने किया ऐसा खास कमाल, लगातार चौथी पारी में खेली 50 से ज्यादा रन की पारी ! Im ()
Advertisement

23 नवंबर। डे- नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली जहां शतक के करीब हैं तो वहीं दूसरी ओर रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जमा दिया है। आपको बता दें कि रहाणे का यह लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर है। रहाणे 51 रन बनाकर आउट हुए।

कोहली के साथ रहाण ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप हुई। रहाणे को तैजुल इस्लाम ने कैच कराकर पवेलियन भेजा। कोहली इस समय 89 रन पर खेल रहे हैं। 

Trending


इस समय कोहली 89 रन पर खेल रहे हैं। कोहली 11 रन बना पाने में सफल रहे तो अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जमा देंगे। शतक जमाते ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा कप्तान जमाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।  रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान इटंरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक जमाए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement