Advertisement

जिस मलिंगा की जगह मिला था IPL में मौका,उसका ही रिकॉर्ड तोड़कर ड्वेन ब्रावो बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Dwayne Bravo आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, इस मामले में उन्होंने Lasith Malinga का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Advertisement
Allrounder Dwayne Bravo goes past Lasith Malinga, becomes IPL’s highest wicket-taker
Allrounder Dwayne Bravo goes past Lasith Malinga, becomes IPL’s highest wicket-taker (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2022 • 10:48 AM

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। गुरुवार (31 मार्च) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबल में ब्रावो ने यह कीर्तिमान बनाया।   

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2022 • 10:48 AM

ब्रावो ने लखनऊ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा को पारी के 18वें ओवर में आउट कर मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। ब्रावो यह रिकॉर्ड पहले ही बना लेकते अगर उनकी गेंद पर मोइन अली क्विंटन डी कॉक का आसान कैच नहीं छोड़ते। 

Trending

ब्रावो के अब 153 मैच में 171 विकेट हो गए हैं। वहीं मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 122 मैच में 170 विकेट चटकाए थे। मजेदार बात यह है कि 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में मलिंगा चोटिल होकर बाहर हो गए थे और उनकी जगह ब्रावो को मुंबई इंडियंस की टीम में जगह मिली थी। 

ब्रावो और मलिंगा के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में अमित मिश्रा (166 विकेट),पीयूष चावला और हरभजन सिंह शामिल हैं। हरभजन संन्यास ले चुके हैं, वहीं मिश्रा और चावला इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस मुकाबले की बात करें तो चेन्नई को लखनऊ के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 
 

Advertisement

Advertisement