Advertisement
Advertisement
Advertisement

BBL 2022-23 : पर्थ स्कॉर्चर्स बीबीएल के फाइनल में पहुंची, क्वालिफायर में सिडनी सिक्सर्स को 7 विकेट से हराया

पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को क्वालिफायर मुकाबले में 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में स्कॉर्चर्स के लिए एश्टन टर्नर हीरो बनकर उभरे।

Advertisement
Cricket Image for BBL 2022-23 : पर्थ स्कॉर्चर्स बीबीएल के फाइनल में पहुंची, क्वालिफायर में सिडनी सिक
Cricket Image for BBL 2022-23 : पर्थ स्कॉर्चर्स बीबीएल के फाइनल में पहुंची, क्वालिफायर में सिडनी सिक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 28, 2023 • 05:34 PM

BBL 2022-23 : पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग 2022-23 के क्वालिफायर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनकी पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में कुल 151/8 तक ही पहुंच पाई और इसके बाद स्कॉर्चर्स के लिए एश्टन टर्नर (84 नाबाद) और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट (53 नाबाद) की जोड़ी ने शानदार पार्टनरशिप करके स्कॉर्चर्स को 19वें ओवर में जीत दिला दी और इस जीत के साथ ही स्कॉर्चर्स की टीम फाइनल में पहुंच गई है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 28, 2023 • 05:34 PM

सिडनी के लिए हेनरिक्स 58 और सिल्क ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली और ये इनके बीच 88 रनों की साझेदारी का ही नतीजा था कि सिडनी की टीम 151 तक पहुंच पाई। अगर चौथे विकेट के लिए इन दोनों के बीच पार्टनरशिप ना हुई होती तो सिडनी के लिए 120 के भी लाले पड़ गए थे।

Trending

स्कॉर्चर्स के लिए सबसे ज्यादा डेविड पेन ने 3 विकेट लिए। इसके बाद 152 रनों का पीछा करने उतरी स्कॉर्चर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने पहले तीन विकेट 4 ओवर के भीतर ही गंवा दिए। उस समय स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 22 रन ही लगे थे लेकिन इसके बाद टर्नर और बैनक्रॉफ्ट ने चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को बड़े मैच में जीत दिलवाकर फाइनल का टिकट दिला दिया।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

एश्टन टर्नर को उनकी नाबाद 84 रनों की आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। स्कॉर्चर्स की टीम अब फाइनल में पहुंच गई है और स्कॉर्चर्स के कप्तान एश्टन टर्नर चाहेंगे कि वो अपनी इस फॉर्म को एक और मैच के लिए बचाकर रखें और स्कॉर्चर्स को बीबीएल का खिताब दिलवाएं। हालांकि, स्कॉर्चर्स के फाइनल में पहुंचने के बाद अभी भी उन्हें ये नहीं पता है कि फाइनल में उनकी टक्कर किसके साथ होनी है ऐसे में उन्हें इंतज़ार रहेगा।

Advertisement

Advertisement