Advertisement

चैपियंस लीग 2014 का पहला मैच केकेआर और चेन्नई के बीच

चैपियंस लीग 2014 के कार्यक्रम का एलान गया है। इसका पहला मैच 17 सितंबर को आईपीएल 7 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स

Advertisement
CSK VS KKR
CSK VS KKR ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:00 AM

24 जुलाई (नई दिल्ली). चैपियंस लीग 2014 के कार्यक्रम का एलान गया है। इसका पहला मैच 17 सितंबर को आईपीएल 7 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:00 AM

चैपियंस लीग के इस छठे सीजन के मैच हैदराबाद, रायपुर, मोहाली और बेंगलुरू में खेले जाएंगे. यह मैच 13 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेंगे। टूर्नामेंट में कु 29 मैच खेले जायेंगे. आयोजकों द्वारा इस बार भी पिछले तीन सीजनों के फॉर्मेट को अपनाया जाएगा। इस हिसाब से 13 सितंबर से क्वालिफायर मुकाबले शुरू होंगे जो 16 तक चलेंगे और पहला लीग मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।  फाइनल 4 अक्टूबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा। 

Trending

चैंपियंस लीग में कुल 10 टीमें शामिल होंगी जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है ग्रुप ए में कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, डॉल्फिंस (साउथ अफ्रीका की ट्वंटी 20 लीग की विनर), पर्थ स्कोचर्स (बिग बैश लीग की विनर) और क्वालिफायर में से एक टीम शामिल होगी। इसके अलावा ग्रुप बी में किंग्स इलेवन पंजाब (आईपीएल 7 की रनरअप), हॉबर्ट हरीकेंस (बिग बैश लीग की रनरअप), केप कोबरा (साउथ अफ्रीका की ट्वंटी 20 लीग की उपविजेता), वेस्टइंडीज के सीपीएल की विनर, और क्वालिफायर में से एक टीम शामिल होगी।

क्वालिफायर मुकाबलों में जो चार टीम हिस्सा लेगी वह इस प्रकार है. मुंबई इंडियंस (आईपीएल 2014 चौथे स्थान पर रहीं टीम), नॉर्थन नाइट्स (न्यूजीलैंड की ट्वंटी 20 लीग की विनर), साउथर्न एक्सप्रेस (श्रीलंका की ट्वंटी 20 लीग की विनर) और लाहौर लायंस (पाकिस्तान की ट्वंटी 20 लीग की विनर)। 

Advertisement

TAGS
Advertisement