Advertisement

CSK vs RCB - Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

IPL 2022: आईपीएल 2022 का 22वां मैच CSK बनाम RCB के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है।

Advertisement
Cricket Image for CSK vs RCB - Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे
Cricket Image for CSK vs RCB - Fantasy and Probable Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे (CSK vs RCB Cricket match Prediction & Fantasy XI Tips)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 12, 2022 • 11:08 AM

आईपीएल सीज़न 15 का 22वां मुकाबला मंगलवार (12 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल रिकॉर्ड के अनुसार सीएसके आरसीबी पर भारी रही है।  

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 12, 2022 • 11:08 AM

CSK vs RCB: मैच से जुड़ी जानकारी

Trending

दिन – मंगलवार, 12 अप्रैल, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार दोपहर 7: 30 बजे
जगह – डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

Match Preview: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

आईपीएल 2022 अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बिल्कुल एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ है। चार बार की चैंपियन टीम इस साल अपने शुरुआती चार मुकाबले गंवा चुकी है। सीएसके के स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से रन नहीं निकले हैं, ऐसे में टीम को उम्मीद होगी कि वह जल्दी ही अपनी फॉर्म प्राप्त करें। हालांकि मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने बल्ले के साथ अच्छा योगदान दिया है, यहीं वज़ह है उन पर सभी की नज़रे बनी रहेंगी।

इस टूर्नामेंट में सीएसके की गेंदबाज़ी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर सामने आई है। स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर अभी भी उपलब्ध नहीं हुए हैं, ऐसे में कप्तान रविंद्र जडेजा युवा हरफनमौला खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। मिस्ट्री गेंदबाज़ महिष थीक्षाना चेन्नई के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की बैटिंग लाइनअप शानदार नज़र आई है। टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल के टीम में उपलब्ध होने के बाद अब आरसीबी और भी ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है।

आरसीबी के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि सीएसके के खिलाफ शायद स्टार गेंदबाज़ हर्षल पटेल उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं दूसरी तरह जोश हेजलवुड और जेसन बेहरेनड्रोफ अवेलेबल हो चुके हैं, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आरसीबी किस बॉलिंग कॉमबिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है।

CSK vs RCB: कौन होगा, किस पर भारी?

रिकॉर्ड के अनुसार सीएसके का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है, लेकिन इस सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स काफी कमजोर नज़र आई है, वहीं आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहीं वज़ह है इस मैच में आरसीबी की टीम फेवरेट मानी जा रही है।

CSK vs RCB Head-to-Head

कुल - 27 
चेन्नई सुपर किंग्स - 18
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 9

CSK vs RCB Team News

चेन्नई सुपर किंग्स - दीपक चाहर सेलेक्शन के लिए अवेलेबल नहीं हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - हर्षल पटेल की उपलब्धता पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड और जेसन बेहरेनड्रोफ आरसीबी की प्लेइंग इलवेन में शामिल होने के लिए अवेलेबल रहेंगे।

CSK vs RCB संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स - रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी / राजवर्धन हैंगरगेकर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली / सुयश प्रभुदेसाई, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल / जोश हेज़लवुड आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

CSK vs RCB: Fantasy XI

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज - फाफ डु प्लेसिस , विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शिवम दुबे
ऑलराउंडर - वानिंदु हसरंगा, मोइन अली, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज- आकाश दीप, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन ब्रावो।

Advertisement

Advertisement