Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी बना केरल क्रिकेट टीम का कोच

तिरुवनंतपुरम, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE)| डेव व्हाटमोर को केरल क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। केरल क्रिकेट संघ ने इसकी घोषणा की। व्हाटमोर ने केरल क्रिकेट संघ के साथ छह माह के अनुबंध पर हस्ताक्षर

Advertisement
 Dav Whatmore takes over as Kerala cricket team coach
Dav Whatmore takes over as Kerala cricket team coach ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 13, 2017 • 07:58 PM

तिरुवनंतपुरम, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE)| डेव व्हाटमोर को केरल क्रिकेट टीम के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। केरल क्रिकेट संघ ने इसकी घोषणा की। व्हाटमोर ने केरल क्रिकेट संघ के साथ छह माह के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। वह सितम्बर के मध्य से टीम की कोचिंग करेंगे और 2017-18 घरेलू क्रिकेट सत्र तक केरल टीम का मार्गदर्शन करेंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 13, 2017 • 07:58 PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी व्हाटमोर इससे पहले चार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टीमों जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान के कोच रह चुके हैं। 

Trending

केरल की वरिष्ठ क्रिकेट टीम को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्हाटमोर जूनियर टीम के कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। अंडर-23 की टीम के कोचों के साथ भी करीबी तौर पर काम करेंगे। भारत में वह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की कोचिंग के अलावा राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और अंडर -19 टीम के साथ काम कर चुके हैं। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

एक बयान में व्हाटमोर ने कहा, "राज्य में इस खेल के विकास में मदद हेतु एक प्रणाली के निर्माण की जरूरत है और मैं इसी प्रणाली के निर्माण की तैयारी कर रहा हूं। इन युवा खिलाड़ियों के विकास के साथ-साथ अच्छे परिणाम भी जरूरी हैं। इसमें समय लगेगा और मुझे आशा है कि केरल क्रिकेट संघ के साथ मेरी साझेदारी छह माह से भी आगे होगी। अभी के लिए यह अच्छी शुरुआत है।"

इस साल 2016-17 रणजी सत्र में केरल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। इसमें खेले गए नौ मैचों में से टीम केवल एक ही मैच जीत पाई थी। इस दौरान केरल क्रिकेट संघ ने पी. बालाचंद्रन को कोच पद से हटा दिया और बाकी बचे सत्र के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज टीनू योहानन को कोच बनाया। 

योहानन के कोच बनने के बाद भी केरल टीम का खराब प्रदर्शन जारी रहा और टीम विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में भी प्रवेश नहीं कर पाई।

Advertisement

TAGS
Advertisement