Advertisement

कब तक IPL खेलेंगे MS Dhoni? दीपक चाहर की भविष्यवाणी सुनकर थाला फैंस हो जाएंगे खुश

महेंद्र सिंह धोनी ये कह चुके हैं कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेलेंगे। धोनी की अगुवाई में सुपर किंग्स 5 बार चैंपियन बनी है।

Advertisement
कब तक IPL खेलेंगे MS Dhoni? दीपक चाहर की भविष्यवाणी सुनकर थाला फैंस हो जाएंगे खुश
कब तक IPL खेलेंगे MS Dhoni? दीपक चाहर की भविष्यवाणी सुनकर थाला फैंस हो जाएंगे खुश (MS Dhoni)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 29, 2024 • 05:48 PM

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे समय पहले संन्यास ले चुके हैं, लेकिन ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्रिकेट एक्शन से बिल्कुल भी दूर नहीं हुआ है। धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं और ऐसे में हर साल फैंस के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर धोनी अगला आईपीएल सीजन खेलेंगे या नहीं?

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 29, 2024 • 05:48 PM

इसी सवाल से जुड़ा जवाब अब धोनी के बेहद करीबी शख्स दीपक चाहर ने दिया है। दरअसल, चाहर ने बड़ी भविष्यवाणी करके ये कहा है कि माही आगामी सीजन में ही नहीं, बल्कि अगले दो-तीन साल आईपीएल खेल सकते हैं। थाला फैंस को चाहर की ये भविष्यवाणी खूब रास आ रही है।

Trending

उन्होंने धोनी को अपना बड़ा भाई कहा और बोले, "माही भाई अच्छी तरह से रिकवर हुए हैं। मेरे अनुसार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कम से कम 2-3 सीज़न खेलने चाहिए। मैं उन्हें बड़े भाई के रूप में देखता हूं। हमारे पास साथ में कई फनी मूमेंट्स हैं, जैसे PUBG खेलना। मैं उनसे सीखने के लिए बहुत लकी हूं।"

ये भी पढ़ें: WPL 2024: चमारी अट्टापट्टू की किस्मत ने मारी पलटी, अचानक WPL में हो गई एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप से पहले चाहर ने भरी हुंकार

दीपक चाहर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने हुंकार भरी है। चाहर का कहना है कि वो चोट के कारण पिछले दो टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन सके, लेकिन अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि वो लगातार मेहनत कर रहे हैं और इंडियन टीम के लिए नीचे बैटिंग करते हुए रन भी बना सकते हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जून के महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दीपक चाहर का इंडियन टीम में सेलेक्शन होता है या नहीं।

Advertisement

Advertisement