Farmers protest Delhi: टीम इंडिया के क्रिकेटर मनोज तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। मनोज आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच मनोज तिवारी ने एक ट्वीट किया है जिसे यूजर्स किसान आंदोलन से जोड़कर देख रहे हैं। मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जब मैं बच्चा था, तब मैंने कभी कठपुतली का खेल नहीं देखा था। मुझे इसे देखने के लिए 35 साल का समय लगा था।'
मनोज तिवारी के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने लिखा, 'बीसीसीआई कठपुतली का खेल खेल रही है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या मनोज तिवारी का इशारा क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलेब्स की ओर है?' एक ने लिखा, 'सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं इसी वजह से आप बीसीसीआई की टीम में फिट नहीं बैठते हैं।'
बता दें कि हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था। रिहाना ने किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं? हैशटैग फार्मर प्रोटेस्ट।' रिहाना के इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा और कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इसपर रिएक्ट करते हुए बाहरी लोगों को देश के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की अपील की थी।
Wow.. @bcci playing the puppet master
— nish (@ironically_mine) February 4, 2021
Is he pointing all the bollywood celebs n crickters?
— Ikjyot Singh (@IkjyotSingh6) February 4, 2021
Straight trees are cut first. That's why you didn't fit in BCCI team.
— विवेक त्रिपाठी (@vtripaathi) February 4, 2021