Advertisement

नाखुश होंगे जस्टिन लैंगर लेकिन भारत को 'कनकशन सब्सिट्यूट' नियम का इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार: गौतम गंभीर

India vs Australia: कैनबर टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा कनकशन सब्सिट्यूट लेने पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रिएक्ट किया है। गौतम गंभीर ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है और कहा...

Advertisement
Former India opener Gautam Gambhir talks about Ravindra Jadeja and Yuzvendra Chahal concussion case
Former India opener Gautam Gambhir talks about Ravindra Jadeja and Yuzvendra Chahal concussion case (Gautam Gambhir (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 05, 2020 • 03:35 PM

India vs Australia: कैनबर टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा कनकशन सब्सिट्यूट लेने पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रिएक्ट किया है। गौतम गंभीर ने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है और कहा है कि यदि कनकशन नियम है तो भारत को इसका उपयोग करने का पूरा अधिकार था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 05, 2020 • 03:35 PM

इएसपीएन क्रिकइनफो से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि, 'यह मैच रेफरी की कॉल भी है। वह इसके बारे में क्या सोचते हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे पता है कि जस्टिन लैंगर नाखुश होंगे क्योंकि रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, और उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या भी थी। और ऐसे में युजवेंद्र चहल जैसा कोई व्यक्ति मिलना जो शायद बहुत अच्छा टी 20 गेंदबाज हो वह भारत के पक्ष में गया।'

Trending

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चीजों को और ज्यादा मुश्किल बना दी। क्योंकि दूसरी पारी के दौरान उनका जिस तरह का प्रभाव था, वह भारत के दृष्टिकोण से बहुत बड़ा था। मैं समझता हूं कि ऑस्ट्रेलिया निराश होगी, लेकिन अगर कनकशन रूल है तो इसका उपयोग करना चाहिए। भारत ने इसका उपयोग कलाई के स्पिनर को लाकर किया जो उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ।'

बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत को अगला टी-20 मैच सिडनी के मैदान पर खेलना है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो जाती है तो फिर वह 2-0 से इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

Advertisement

Advertisement