Advertisement

'अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था', सहवाग ने भी उड़ाया आदिपुरुष का मज़ाक

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी आदिपुरुष मूवी देख ली है और उन्होंने भी इस मूवी को देखने के बाद अपने अंदाज़ में अपनी नाराजगी जताई है।

Advertisement
'अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था', सहवाग ने भी उड़ाया आदिपुरुष का मज़ाक
'अब पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था', सहवाग ने भी उड़ाया आदिपुरुष का मज़ाक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 25, 2023 • 02:27 PM

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष टीज़र लॉन्च होने से लेकर रिलीज होने के बाद तक लगातार ट्रोल हो रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म के डायलॉग्स और पात्रों की वेशभूषा को लेकर फैंस के साथ-साथ समीक्षकों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है और यही कारण है कि लगातार ट्रोलिंग ने इस फिल्म की कमाई पर भी असर डाला है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 25, 2023 • 02:27 PM

आदिपुरुष के मेकर्स ने दबाव में आकर कई डायलॉग्स भी बदल दिए लेकिन फिल्म की आलोचना कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगभग हर वर्ग द्वारा इस फिल्म की आलोचना की जा रही है और अब भारत के पूर्व स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ही अंदाज में इस फिल्म का मज़ाक उड़ाया है। सहवाग ने भी हाल ही में ये मूवी देखी और अपनी निराशा व्यक्त की।

Trending

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सहवाग ने आदिपुरुष मूवी पर तंज कसा और लिखा, "आदिपुरुष देखकर पता चला कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था।"

सहवाग का ये ट्वीट फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है और वीरू के ट्वीट से हर कोई सहमत नजर आ रहा है। आपको बता दें कि सहवाग के ट्वीट का संदर्भ प्रभास की 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग से था। फिल्म में मुख्य किरदार बाहुबली को उसके ही चाचा कटप्पा ने मार डाला था और फिल्म इसी सवाल पर खत्म हुई थी कि कटप्पा ने अपने ही भतीजे को क्यों मारा। ऐसे में अब सहवाग ने प्रभास की उसी फिल्म का नाम लेकर उनकी नई फिल्म पर निशाना साधा।

Also Read: Live Scorecard

इसके साथ ही अगर आदिपुरुष मूवी की बात करें तो ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर फिल्म के निर्माता, निर्देशक और लेखक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले दिनों में इस मामले में क्या होता है।

Advertisement

Advertisement