IND vs SL: हार्दिक पांड्या गुस्से से चिढ़े, संजू सैमसन की आंखों में भर गए आंसू, देखें वीडियो
Hardik Pandya angry: टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक खूबसूरत गेंद फेंकी। संजू सैमसन ने कैच छोड़ दिया जिसपर हार्दिक का चेहरा देखने लायक था।
Sanju Samson: फैंस के चहेते संजू सैमसन के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। जहां एक ओर बैटिंग में वो महज 5 रन बनाकर आउट हो गय वहीं फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। श्रीलंका की पारी के पहले ही ओवर में संजू सैमसन से ये गलती हुई जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या का रिएक्शन देखते बनता था।
संजू सैमसन के एफर्ट से हार्दिक पांड्या बिल्कुल भी खुश नहीं थे। संजू सैमसन द्वारा कैच छोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या चिढ़ गए और उनके चेहरे पर झल्लाहट साफ नजर आई। ये वाक्या पहले ओवर की दूसरी गेंद पर घटा पंड्या ने एक खूबसूरत गेंद फेंकी जो पिच होने के बाद थोड़ी सीधी रह गई।
Trending
बल्लेबाज, जो इनस्विंग के लिए खेल रहा था वो गेंद को पढ़ने में चूक गया और गेंद हवा में लहर गई। सैमसन के पास कैच लेने के लिए पर्याप्त समय था। संजू सैमसन ने डाइव लगाई और गेंद को पकड़ भी लिया। लेकिन जैसे ही उनकी कोहनी जमीन से टकराई गेंद हाथ से छूट गई।
— IPLT20 Fan (@FanIplt20) January 3, 2023
कैच छूटते ही संजू सैमसन के चेहरे पर एक रूलाने वाली मुस्कान थी। इस बीच हार्दिक पांड्या काफी ज्यादा फ्रस्टेटेड दिखे। वहीं अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: तेंदुलकर, गांगुली, लक्ष्मण कभी Yo-YO टेस्ट पास नहीं कर पाते: वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने भी 20 गेंदों पर 31 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। डेब्यू करने वाले शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके हैं।