Advertisement
Advertisement
Advertisement

'Come On India', टीम इंडिया को मिला बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीनने वाले 'काइल मेयर्स' का साथ

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 420 रन बनाने हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काइल मेयर्स ने रिएक्ट किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 08, 2021 • 17:25 PM
Cricket Image for West Indies Player Kyle Mayers Supports Team India
Cricket Image for West Indies Player Kyle Mayers Supports Team India (Kyle Mayers (image source: twitter))
Advertisement

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। भारत को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 420 रन बनाने हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। पांचवे दिन भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 381 रन बनाने हैं। वहीं इंग्लैंड को 9 विकेट की दरकार है।

टीम इंडिया के लिए पांचवे दिन इस मुकाबले को जीत पाना आसान नहीं होगा लेकिन फिर भी फैंस को चैन्नई के मैदान पर करिशमे की उम्मीद है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काइल मेयर्स जिन्होंने चटगांव टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के जबड़े से जीत छिनकर इतिहास रचा है उन्होंने भी इस मैच में भारत को सपोर्ट किया है।

Trending


काइल मेयर्स ने ट्वीट कर लिखा, 'Come On India'मेयर्स के इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने टेस्ट के पांचवें दिन बल्लेबाजी करते हुए 395 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए इतिहास बनाया है। काइल मेयर्स की बदौलत वेस्टइंडीज टीम ने एशिया में रनचेज करते हुए सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

इससे पहले श्रीलंका ने 2017 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 388 रन बनाए थे। काइल मेयर्स डेब्यू टेस्ट की चौथी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। काइल मेयर्स ने एशिया में चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।


Cricket Scorecard

Advertisement