Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2020 से बाहर होने के बाद स्वदेश लौटे CSK के खिलाड़ी, कर्ण शर्मा ने धोनी संग शेयर की तस्वीर

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 से एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर खत्म हो चुका है। सीएसके इस टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब न हो सकी और

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 03, 2020 • 16:25 PM
IPL 2020 CSK players left for India Karn Sharma posted a selfie from inside the flight with MS Dhoni
IPL 2020 CSK players left for India Karn Sharma posted a selfie from inside the flight with MS Dhoni (CSK players)
Advertisement

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 से एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर खत्म हो चुका है। सीएसके इस टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब न हो सकी और आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ से पहले डिसक्वालीफाई हो गई। फिलहाल हार के बाद सीएसके के खिलाड़ी दुबई से वापस भारत लौट चुके हैं।

कर्ण शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुबई से वापस भारत लौटने की तस्वीर को शेयर किया है। कर्ण शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और मोनू कुमार भी नजर आ रहे हैं। कर्ण शर्मा ने इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'एक तस्वीर थाला के साथ।'

Trending


बता दें कि सीएसके टीम ने आईपीएल सीजन 13 के अपने आखिरी तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए इस सीजन को पॉजिटिव नोट पर खत्म करने में कामयाबी पाई है। सीएसके की जीत से कई टीमों को निश्चित तौर पर धक्का लगा जिसमें पंजाब और कोलकाता की टीम शामिल हैं। सीएसके ने इस सीजन खेले गए 14 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की और अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही।

वहीं अगर आईपीएल सीजन 13 की बात करें तो फिलहाल मुंबई इंडियंस, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है। आज सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। अगर आज के मुकाबले में हैदाराबाद की टीम जीतने में कामयाब होती है तो फिर वह प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर जाएगी नहीं तो केकेआर की टीम अंतिम 4 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।


Cricket Scorecard

Advertisement