Advertisement
Advertisement
Advertisement

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore - Fantasy and Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

PBKS vs RCB Dream 11 Prediction: आईपीएल सीजन 15 का तीसरा मुकाबला PBKS और RCB के बीच खेला जाना है, दोनों ही टीम नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

Advertisement
Cricket Image for Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore - Fantasy and Probable XI: इन 11 खिलाड
Cricket Image for Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore - Fantasy and Probable XI: इन 11 खिलाड (IPL 2022 Punjab Kings Vs Royal Challengers Bangalore Best Fantasy Xi Tips And Probable Xi )
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 27, 2022 • 12:37 PM

आईपीएल सीजन 15 का तीसरा मैच रविवार को Punjab Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाना है। ये मैच मुंबई के DY Patil स्टेडिम में खेला जाएगा। बता दें कि जब आखिरी बार ये दोनों टीम्स आमने-सामने थी तब RCB की टीम ने PBKS पर जीत दर्ज की थी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 27, 2022 • 12:37 PM

PBKS v RCB: मैच से जुड़ी जानकारी

Trending

तारीख- रविवार, 27 मार्च 2022
समय- भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे
जगह- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

मैच प्रीव्यू: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर

पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में जॉनी बेयरस्टो को मिस करने वाली है। मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ओपनिंग जोड़ी के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। बल्लेबाज़ी लाइनअप को प्रभसिमरन सिंह और राज बावा, लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान के साथ मजबूती देते नज़़र आ सकते हैं।

पंजाब की बॉलिंग लाइनअप में ओडेन स्मिथ या बेनी होवेल को शामिल किया जा सकता है। वहीं सभी फैंस की निगाहें अर्शदीप सिंह पर रहने वाली है।

इस सीजन आरसीबी की टीम नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की ली़डरशीप में खेलती नज़र आएगी। टीम के बैटिंग लाइनअप में विराट कोहली के साथ अनुज रावत और शेफरन रदरफोर्ड आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

आरसीबी की गेंदबाज़ी की बात करें तो वानिंदु हसरंगा शाहबाज अहमद के साथ स्पिन की कमान संभालते नज़र आएंगे। वहीं मोहम्मद सिराज पेस अटैक को लीड करेंगे और उनके साथ डेविड विली विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं। 

PBKS v RCB: कौन होगा, किस पर भारी? 

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच होने वाले मैच में आरसीबी की टीम फेवरेट मानी जा रही है। 

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर (PBKS v RCB Head-to-Head)

कुल - 28 
पंजाब किंग्स - 15
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 13

टीम न्यूज (Team News PBKS v RCB)

पंजाब किंग्स - आरसीबी के खिलाफ पंजाब के स्टार गेंदबाज़ कगिसो रबाडा मैच मिस कर सकते हैं। वही इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा है, इसलिए वह भी अवेलेबल नहीं रहेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - नव विवाहित ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के शुरूआती दो मैचों में शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं जोश हेजलवुड और जेसन बेहरेनडोर्फ तीन मैच मिस करने वाले हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन (PBKS v RCB Probable XI)

पंजाब किंग्स - मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा / ऋषि धवन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ / बेनी हॉवेल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर / सुयश प्रभुदेसाई, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, डेविड विली

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फैंटेसी इलेवन (PBKS v RCB: Fantasy XI)

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज - फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान
ऑलराउंडर - वानिंंदु हसरंगा
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Advertisement

Advertisement