Advertisement

VIDEO : हार्दिक पांडया फिसले और फिर बटलर ने खोल दिए धागे, अब कहीं मैच ना फिसल जाए

Hardik Pandya slip and jos buttler survives: आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर में हार्दिक पांड्या वहां पर फिसल गए जहां पर जोस बटलर खतरनाक नज़र आ रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : हार्दिक पांडया फिसले और फिर बटलर ने खोल दिए धागे, अब कहीं मैच ना फिसल जाए
Cricket Image for VIDEO : हार्दिक पांडया फिसले और फिर बटलर ने खोल दिए धागे, अब कहीं मैच ना फिसल जाए (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 24, 2022 • 09:50 PM

आईपीएल 2022 के पहले क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 188 रन बनाए और गुजरात को फाइनल में पहुंचने के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में भी जोस बटलर का ऐसा तूफान आया जो गुजरात को अपने साथ उड़ाकर ले गया। हालांकि, 56 गेंदों में 89 रनों की पारी के दौरान उनकी किस्मत भी उनपर मेहरबान रही। आलम ये रहा कि हार्दिक पांड्या और राशिद खान जैसे शानदार फील्डर्स ने भी उनके कैच छोड़ दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
May 24, 2022 • 09:50 PM

हालांकि, जब हार्दिक पांडया ने जोस बटलर का कैच छोड़ा तो ऐसा लगा कि आज की शाम बटलर के नाम ही होगी क्योंकि वो ऐसा पल था जहां अगर बटलर आउट हो जाते तो शायद राजस्थान की टीम 188 की जगह 160 तक ही रुक जाती। ये घटना राजस्थान की पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर घटित हुई जब यश दयाल की गेंद पर बटलर ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की।

Trending

गेंद बटलर के बल्ले पर पूरी तरह से नहीं आई और ऐसा बटलर ने ये मान लिया था कि लॉन्गऑफ पर खड़े हार्दिक पांड्या आसान सा कैच पकड़ लेंगे। यही कारण था कि बटलर ने तो पवेलियन की तरफ चलना भी शुरू कर दिया था लेकिन हार्दिक पांड्या कैच पकड़ने से पहले ही फिसल गए। हार्दिक के फिसलने के बाद सब हंसते नजर आए लेकिन इसके बाद बटलर ने गुजरात के फैंस के चेहरों से मुस्कुराहट गायब कर दी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस कैच के छूटने के बाद से बटलर ने पीछे मु़ड़कर नहीं देखा और चौके-छक्कों की आतिशबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 180 के पार पहुंचा दिया। अब गुजरात की टीम यही उम्मीद कर रही होगी कि हार्दिक के पैर तो फिसल गए लेकिन कहीं उनके हाथ से ये फाइनल में पहुंचने का मौका ना फिसल जाए।

Advertisement

Advertisement