Advertisement

केन ने बेहतरीन पारी खेली- डेनियल फ्लिन

चैम्पियंस लीग टवेंटी20 मैच में केप कोबराज के खिलाफ मिली शानदार जीत पर खुशी जताते

Advertisement
Daniel-Flynn
Daniel-Flynn ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 03:00 AM

रायपुर, 20 सितम्बर (हि.स.) । चैम्पियंस लीग टवेंटी20 मैच में केप कोबराज के खिलाफ मिली शानदार जीत पर खुशी जताते हुए नॉर्दर्न नाइट्स के कप्तान डेनियल फ्लिन ने विलियम्सन की पारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, केन ने बेहतरीन पारी खेली। उसे खेलते हुए देखना अदभुत था। सलामी बल्लेबाजों ने पिछले मैच में भी अच्छा खेल दिखाया था और मुझे उम्मीद है कि यह जारी रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 03:00 AM

फ्लिन ने कहा, मौसम के साथ भाग्य ने साथ दिया। हम पूरे ओवर खेलने में सफल रहे। हम पिछले कुछ मैचों में भाग्यशाली रहे हैं, यह हमारे लिये फायदेमंद रहा। कोबराज के कप्तान जस्टिन ओनटोंग ने कहा कि उनकी टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिये मजबूत वापसी करनी होगी।

Trending

उन्होंने कहा, हमें अगले मैच में मजबूत वापसी करनी होगी। ओनटोंग ने विपक्षी टीम के बारे में कहा, केन ने शानदार पारी खेली और पहले विकेट के लिये साझेदारी बेहतरीन रही।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement