ट्रेंट बोल्ट ने कहा, भारतीय बल्लेबाजों में करुण नायर मेरी गेंदबाजी के खिलाफ सबसे अच्छा खेलते हैं (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल 2022 में बोल्ट राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। पिछले कुछ सालों में बोल्ट ने भारत के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के खिलाफ काफी गेंदबाजी की है।
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि कौन सा भारतीय खिलाड़ी उन्हें सबसे अच्छा खेलता है तो बोल्ट ने इनमें से किसी का नाम नहीं लिया।
बोल्ट ने कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज करुण नायर सबसे अच्छे तरीके से खेलते हैं। हैरान वाली बात यह है कि बोल्ट ने नायर को ना कभी इंटरनेशनल मुकाबले में और ना ही इंडियन प्रीमियर लीग में गेंदबाजी की है। फिर भी बोल्ट का मानना है कि 30 वर्षीय नायर नेट सेशन के दौरान बहुच अच्छे से खेलते हैं।