धोनी के निजी लाइफ के साथ किया गया खिलवाड़, साक्षी ने ट्विटर पर ली मंत्री की क्लास
मार्च 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आधार कार्ड की उपयोगिता पर पिछले कुछ दिनों से बहस चल रही है। न्यूज चैनलों में तमाम विशेषज्ञों के बीच चर्चा हो रही है कि तमाम सरकारी योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य करना कितना उचित
मार्च 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आधार कार्ड की उपयोगिता पर पिछले कुछ दिनों से बहस चल रही है। न्यूज चैनलों में तमाम विशेषज्ञों के बीच चर्चा हो रही है कि तमाम सरकारी योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य करना कितना उचित है। इन सबके बीच आधार कार्ड की गोपनीयता को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। जी हां, पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी ने केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को ट्वीट कर यह प्रश्न पूछा है कि क्या देश में किसी तरह की प्राइवेसी बची है? क्या आधार कार्ड के साथ-साथ उनका एप्लिकेशन फॉर्म भी पब्लिक प्रोपर्टी बना दिया गया है। कमाल की खूबसूरत है शेन वॉटसन की वाइफ, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
गौतलब है कि रवि शंकर प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल से महेन्द्र सिंह धोनी की एक फोटो शेयर की थी जिसमें माही आधार कार्ड बनवाते दिख रहे थे। प्रसाद ने उस फोटो के साथ लिखा था धोनी ने आधार कार्ड बनवाया।
Trending
इसपर प्रसाद ने लिखा – नहीं ऐसा नहीं है। क्या ट्वीट में कोई निजी जानकारी शेयर हुई है।
साक्षी ने केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि धोनी ने जो फॉर्म भरा था, जिसपर उनकी निजी जानकारियां हैं उसे लिक कर दिया गया है। हालांकि साक्षी ने वह फोटो भी दिखाया जिसपर आधार कार्ड बनाते वक्त माही की निजी जानकारियां मौजूद थी।
रवि शंकर प्रसाद ने साक्षी का जवाब देते हुए कहा कि मामले को मेरी जानकारी में लाने के लिए शुक्रिया। किसी की जानकारी सार्वजनिक करना कानूनी अपराध है। इसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद साक्षी ने रवि शंकर प्रसाद का शुक्रिया अदा किया। बला की खूबसूरत है केएल राहुल की गर्लफ्रेंड, देखकर दिल दे बैठेगें आप भी: PHOTOS
आगे की स्लाइड में पढ़ें रवि शंकर प्रसाव का वो ट्वीट जिसे पढ़कर साक्षी को आया गुस्सा
VLE of @CSCegov_ delivers #Aadhaar service to @msdhoni. Legendary cricketer's #Digital hook (shot). pic.twitter.com/Xe62Ta63An
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 28, 2017
@rsprasad @CSCegov_ is there any privacy left ??? Information of adhaar card including application is made public property!#disappointed
— Sakshi Singh