IPL फाइनल में दिखी इन वृद्ध महिला की फोटो हुई वायरल, पहचान जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
22 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन बनी। आखिरी गेंद तक चले इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले
22 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन के फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन बनी।
आखिरी गेंद तक चले इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मैदान में मौजूद दोनों ही टीमों के फैंस अपनी फेवरेट टीम को जीताने के लिए प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान एक वृद्ध महिला आखें बंद कर प्रार्थना करते हुए दिखाई दी।
Trending
आखिरी ओवर में पुणे की टीम को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। पहली गेंद पर मनोज तिवारी ने चौका जड़ कर पुणे को जीत के करीब ला दिया। पुणे को 5 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत थी, तभी मैदान में बैठी एक वृद्ध महिला पर सभी की नजरें पड़ी, जो भगवान से मुंबई की जीत की दुआएं मांग रही थी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इसके बाद वृद्ध महिला की फोटो ट्विटर पर वायरल हो गई। जिसके बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये महिला हैं कौन ?
ट्विटर पर इस महिला की पहचना का खुलासा बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने किया ।
एक ट्वीट के जवाब में अभिषेक बच्चन ने लिखा “यह ओल्ड लेडी मिसीज अंबानी (नीता अंबानी) की माता जी है। इनको सब 'नानी' के नाम से पहचानते है, जो कि अब मुंबई के लिए लकी चार्म है।"
नीता अंबानी की माता का नाम पूर्णिमा दलाल है। वह मैच के अंतिम पलों के दौरान लगातार मुंबई की जीत के लिए प्रार्थना करती रही और अंत में मुंबई ने पुणे पर 1 रन से हराकर ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा किया।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
यहां देखें अभिषेक बच्चन का ट्वीट
This Adorable Aunty Praying In The Stands Was The Low-Key Star Of The IPL Final https://t.co/vY0uc38WVy pic.twitter.com/kd7P3jIUEL
— BuzzFeed India (@BuzzFeedIndia) May 22, 2017
@BuzzFeedIndia That is Mrs. Ambani's mother. Popularly referred to as "nani". The lucky charm.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 22, 2017