Advertisement
Advertisement
Advertisement

नायर के तिहरे शतक का देश भर में जश्न इस अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है

नई दिल्ली, 20  दिसम्बर | इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज करुण नायर बधाई देने के लिए पूरा देश उमड़ पड़ा। उन्हें बधाई देने वालों में देश के प्रधानमंत्री

Advertisement
नायर के तिहरे शतक का देश भर में जश्न इस अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है
नायर के तिहरे शतक का देश भर में जश्न इस अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 20, 2016 • 12:47 AM

नई दिल्ली, 20  दिसम्बर | इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज करुण नायर बधाई देने के लिए पूरा देश उमड़ पड़ा। उन्हें बधाई देने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियतें शामिल रहीं। मध्यक्रम के बल्लेबाज नायर, वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने। सहवाग ने दो बार तिहरा शतक लगाया है। नायर की शानदार पारी के बल पर भारत 759 रन बनाने में कामयाब रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 20, 2016 • 12:47 AM

करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO

मोदी ने ट्वीट किया, "ऐतिहासिक तिहरे शतक पर बधाई हो करुण। हम आपकी इस यादगार उपलब्धि पर बेहद खुश हैं।" भारत पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड पर 3-0 से अजेय बढ़त ले चुका है। अमिताभ ने ट्वीट किया, "करुण नायर 303 बनाम इंग्लैंड। आपने उन्हें (इंग्लैंड) भावनात्मक और मानसिक तौर पर परेशान कर दिया है।"

भारत की तरफ से पहला तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग ने नायर का तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्वागत किया है। सहवाग ने लिखा, "300 क्लब में आपका स्वागत है। पिछले 12 साल 8 महीने से मैं यहां अकेला था। शुभकामनाएं करुण। मजा आ गया।" सहवाग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "नायर ने शायर की तरह बल्लेबाजी की, पूरी लय में! क्लब में आपका स्वागत है।"

Trending

कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक खास संदेश दिया साथ ही कप्तानी को लेकर किया ये खुलासे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी नायर को बधाई दी है और ट्विट किया, "कर्नाटक के करुण नायर को पहले तिहरे शतक के रिकार्ड पर बधाई हो।" स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, "आज हमारी भारतीय टीम के खिलाड़ी करुण नायर ने 303 रन बनाए। मैं उनका अभिनंदन करती हूं और पूरी टीम को बधाई देती हूं।"

तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर के बारे में जाने 10 रोचक बातें जिसे जानना बेहद जरूरी है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, "भारत के लिए चेपक में शानदार दिन। तीसरा शतक बनाने पर करुण नायर को हार्दिक बधाई। सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय।" बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा, "एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी की बेहतरीन पारी। शानदार पारी पर बधाई हो करुण।" ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, "क्या प्रयास था 300?? उनका पहला टेस्ट शतक वो भी तिहरा। ऐसा लग रहा है कि भारत 4-0 से जीतेगा।"

BREAKING: वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी

Advertisement

TAGS
Advertisement