25 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाने वाले विस्फोट बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शब्दों के साथ अपने अनोखे खेल और रोमांचक कमेंट के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर खूब मशहूर हो रहे हैं। वीरू के फैंस खास मौकों पर उनके ट्वीट के लिए टकटकी लगाए बैठे रहते हैं। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
आज पूरे देश में बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भी सहवाग ने एक खास ट्वीट किया और श्रीकृष्ण भगवान के साथ अपने अनोखे रिश्ते के बारे में पूरी दुनिया को बताया। इस ट्वीट मे सहवाग ने लिखा “" हैप्पी बर्थ जे कृष्णा जी। आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज
आप के साथ मेरा स्पेशल कनेक्शन है, क्योंकि मेरे पिता का नाम कृष्ण और मेरी माता का नाम कृष्णा है। हैप्पी जन्माष्टमी इसके अलावा क्रिकेटर करियर के दौरान सहवाग के साथ कई साझेदारी निभाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका
Happy Birthday #Krishna ji.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 25, 2016
Have a special connection with You bcoz my father's name was Krishan&mothers name is Krishna.#HappyJanmashthami