Advertisement

शोएब अख्तर ने उड़ाया था वीरू का मज़ाक, अब सहवाग ने भी दिया करारा जवाब

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर जब एक दूसरे के विरोधी बनकर खेलते थे तो भी इन दोनों के बीच मज़ेदार बैंटर देखने को मिलती थी और अब जब ये दोनों रिटायर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए तो

Advertisement
शोएब अख्तर ने उड़ाया था वीरू का मज़ाक, अब सहवाग ने भी दिया करारा जवाब
शोएब अख्तर ने उड़ाया था वीरू का मज़ाक, अब सहवाग ने भी दिया करारा जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 03, 2023 • 04:50 PM

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर जब अपने दिनों में खेलते थे तो दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलती थी। इसके साथ ही ये दोनों खिलाड़ी मैदान के बाहर अच्छे दोस्त भी हैं और इस बात का खुलासा दोनों ही कई बार कर चुके हैं लेकिन जब बात सोशल मीडिया की आती है तो इन दोनों को कई बार एक दूसरे को लेकर उल्टे-सीधे बयान देते भी देखा गया है। हालांकि, वो बयान मज़ाक के तौर पर होते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 03, 2023 • 04:50 PM

अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले शोएब अख्तर ने एक ऐसा ही बयान दिया था जिसको लेकर सहवाग के फैंस काफी नाखुश हुए थे लेकिन तब सहवाग की तरफ से कोई भी रिएक्शन नहीं आया था मगर अब सहवाग ने शोएब अख्तर को उनकी उस बात का करारा जवाब दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीरू के बालों को लेकर मज़ाक बनाया था।

Trending

अख्तर ने उस समय कहा था, "सहवाग के सिर पर इतने बाल नहीं हैं जितने मेेरे पास नोट हैं।" उस समय तो वीरू ने अख्तर के इस बयान पर रिएक्ट नहीं किया था लेकिन अब काफी समय बाद ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो पर बातचीत करते हुए सहवाग ने अख्तर को जवाब दिया है। सहवाग ने कहा, "मेरे पास अब बाल बहुत हैं लेकिन शोएब के पास अब नोट कम हैं।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

सहवाग ने हाल ही में गौरव कपूर के साथ बातचीत के दौरान कई अंदर की बातें भी बताई। इस शो पर सहवाग ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के सामने खेलने से काफी डर लगता था। खैर फिलहाल वीरेंद्र सहवाग रिटायरमेंट एंजॉय कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ टाइम बिताने के अलावा वो कमेंट्री में भी हाथ आज़मा रहे हैं। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। 

Advertisement

Advertisement