Advertisement

श्रीलंका के संसद में सुरेश रैना फिक्सिंग को लेकर चर्चाओं में आए

31 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल मैच से पहले एक खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को परेशान कर रखा है। हुआ यूं है कि सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले भारत के सुरेश रैना का नाम एक मैच

Advertisement
श्रीलंका के संसद में सुरेश रैना फिक्सिंग को लेकर चर्चाओं में आए
श्रीलंका के संसद में सुरेश रैना फिक्सिंग को लेकर चर्चाओं में आए ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 31, 2016 • 05:48 PM

31 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल मैच से पहले एक खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को परेशान कर रखा है। हुआ यूं है कि सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले भारत के सुरेश रैना का नाम एक मैच फीक्सिंग प्रकरण में सामने आया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 31, 2016 • 05:48 PM

गौरतलब है कि 2010 में श्रीलंका में हुए एशिया कप के दौरान सुरेश रैना को एक बुकी की करीबी महिला के साथ देखे जाने की खबर आई थी और उसके आधार पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने रैना से मैच फीक्सिंग मामले में पूछताछ भी करी थी।

Trending

मीडिया के खबरों की माने तो इस घटना के एक साल बाद एक बार फिर से रैना का यह मामला पैर पसारने लगा है। इस बार इस घटना का मुद्दा श्रीलंकाई संसद में उठा है। एक श्रीलंकाई बेवसाइट में छपी खबर के अनुसार श्रीलंकाई संसद के सदस्य एसएम मरिक्कर ने श्रीलंका खेल मंत्री से यह सवाल उठाए हैं कि एशिया कप 2010 के दौरान रैना के होटल रूप में यह कथित महिला को जाते हुए देखा गया था और इस घटना की जानकारी उनको पहले से थी।

इतना ही नहीं इस श्रीलंकाई संसद ने कहा है कि इस मामले की जांच की रिपॉर्ट को सार्वजनिक करें और साथ ही इस गलत काम में जो कोई भी लिप्त हैं उन अधिकारियों का खुलासा किया जाए।

इसके अलावा श्रीलंका में यह खबर भी तेजी से फैल रही है कि 18 जून 2010 की रात में हुए एक कार्यक्रम में भी रैना के साथ वो महिला के साथ रैना ने पार्टी भी करी थी। श्रीलंका के उस समय रहे सुरक्षा सलाहकार मेजर जनरल लॉरेंस फर्नांडो ने इस मामले में उस समय भारतीय टीम के प्रबंधक रहे रंजीब बिस्वाल को एक पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी दी थी।

यह खबर  ऑललाइन न्यूज पॉर्टल श्रीलंका  http://www.island.lk/ से ली गई है।

Advertisement

TAGS
Advertisement