अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच टी- 20 मैच में हुआ ऐसा गजब कारनामा, हर कोई रह गया चकित
4 जून। मैन ऑफ द मैच राशिद खान (3/13) और मोहम्मद नबी (2/21) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने रविवार रात राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में
सामिउल्लाह शेनवारी (36) ने पांचवें विकेट के लिए असगर के साथ 44 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 135 के स्कोर तक पहुंचाया। अबु जायेद ने इसी स्कोर पर शेनवारी को मुसाद्देक हुसैन के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।
इसके बाद, 160 के स्कोर पर शफिकुल्लाह (24) अबुल हसन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। टीम के खाते में एक ही रन जुड़ा था कि कप्तान असगर रन आउट हो गए। इसी स्कोर पर अबुल हसन ने करीम जनात को खाता खोलने का मौका दिए बगैर मोसाद्देक के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।
राशिद खान (नाबाद 6) मुजीब उर रहमान के साथ निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक नाबाद रहते हुए टीम को 167 के स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए अबुल और महमुदुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए, वहीं जायेद, हुसैन और शाकिब को एक-एक सफलता मिली। आगे जानें पहली बार भारत में देखा गया ऐसा कमाल►
Trending