Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये कैसा कुदरत का निज़ाम, एक भाई बना करोड़पति और दूसरे को किसी ने नहीं डाली घास

आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालांकि, उनके भाई टॉम करन को किसी ने घास नहीं डाली।

Advertisement
Cricket Image for ये कैसा कुदरत का निज़ाम, एक भाई बना करोड़पति और दूसरे को किसी ने नहीं डाली घास
Cricket Image for ये कैसा कुदरत का निज़ाम, एक भाई बना करोड़पति और दूसरे को किसी ने नहीं डाली घास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 24, 2022 • 12:11 PM

IPL 2023 Auction Sam Curran and Tom Curran: आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 (IPL 2023 Mini Auction) में सैम करन ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। इस मिनी ऑक्शन में सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए सैम को 18.50 करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च करके खरीद लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 24, 2022 • 12:11 PM

हालांकि, ये ऑक्शन जहां सैम के लिए दुनियाभर की खुशियां लेकर आया तो वहीं, उन्हीं के घर में इस ऑक्शन की वजह से मायूसी भी छा गई क्योंकि उनके बड़े भाई टॉम करन को किसी भी फ्रेंचाईज़ी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो ऑक्शन के अंत तक अनसोल्ड रहे। सैम की ही तरह टॉम भी एक ऑलराउंडर हैं और इस बार वो उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें भी कोई ना कोई टीम जरूर खरीदेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Trending

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि टॉम करन सैम करन के बड़े भाई हैं। इस मिनी ऑक्शन में टॉम करन का बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रु था और ऐसा माना जा रहा था कि सैम के बाद कोई ना कोई टीम टॉम पर भी दांव खेल सकती थी लेकिन इस सीज़न में किसी भी फ्रेंचाईजी ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया। हालांकि, ऐसा नहीं है कि टॉम करन पहली बार नीलामी का हिस्सा थे वो आईपीएल में 3 सीजन का हिस्सा रह चुके हैं। अगर टॉम के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 13 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। इस दौरान वो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखे। 

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

वहीं, इस मिनी ऑक्शन की मज़ेदार बात ये रही कि सैम करन वापस उसी टीम में चले गए जहां से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। सैम ने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। उस दौरान उन्हें 7.2 करोड़ रुपये में पंजाब की टीम ने खरीदा था। हैरानी की बात ये रही कि पंजाब की टीम ने उन्हें अगले सीज़न से पहले रिलीज कर दिया था और 2020 की नीलामी में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5.5 करोड़ में खरीद लिया था।

Advertisement

Advertisement