Advertisement

संजू सैमसन ने ये क्या कर दिया? बटलर की जगह अश्विन से करा दी ओपनिंग

आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के थिंक टैंक ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक को हिलाकर रख दिया।

Advertisement
Cricket Image for संजू सैमसन ने ये क्या कर दिया? बटलर की जगह अश्विन से करा दी ओपनिंग
Cricket Image for संजू सैमसन ने ये क्या कर दिया? बटलर की जगह अश्विन से करा दी ओपनिंग (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 05, 2023 • 10:48 PM

आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। इस बड़े लक्ष्य को देखने के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उम्मीद कर रहे थे कि जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी राजस्थान के लिए ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे लेकिन संजू सैमसन ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने फैंस को हिला डाला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 05, 2023 • 10:48 PM

राजस्थान के थिंक टैंक ने धमाकेदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर को ओपनिंग के लिए ही नहीं भेजा और यशस्वी जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन ओपनिंग करने उतरे। अश्विन को ओपनिंग करते देख हर कोई हैरान था क्योंकि ये फैसला चाहे सही साबित होता लेकिन पहली नजर में ये फैसला सचमुच समझ से परे था क्योंकि बटलर जैसा खिलाड़ी जो पिछले कई सालों से टी-20 में ओपनिंग करते हुए धमाल मचा रहा था और खासकर पिछले ही मैच में उसने तूफानी अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, उसे ओपनिंग के लिए नहीं भेजा गया।

Trending

खैर फैंस का गुस्सा तो तब सातवें आसमान पर पहुंच गया जब ओपनर रविचंद्रन अश्विन चार गेंदें खराब करने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन के आउट होने के बाद बटलर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन उनका वो टच नजर नहीं आया जो उनका ओपनिंग के दौरान नजर आता था। बेशक उन्होंने 11 गेंदों में 19 रन बनाए लेकिन फैंस का यही मानना है कि बटलर को ओपनिंग आना चाहिए था।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

संजू सैमसन का ये फैसला शुरुआती पलों में तो उनकी टीम पर भारी पड़ता दिख रहा है खैर ये देखना दिलचस्प होगा कि मैच खत्म होने के बाद संजू इस फैसले पर क्या बयान देते हैं क्योंकि वजह कोई भी हो बटलर को ओपनिंग ना भेजने का कोई भी बहाना शायद पचाना मुश्किल होगा और अगर राजस्थान ये मैच हार गया तो संजू के लिए मुश्किलें और बढ़ेंगी।

Advertisement

Advertisement