Advertisement

बाल-बाल बचे राशिद खान, क्रीज पर हुई सरफराज खान के साथ जबरदस्त टक्कर, देखें VIDEO

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के मुकाबले के दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और राशिद खान (Rashid Khan)

Advertisement
बाल-बाल बचे राशिद खान, क्रीज पर हुई सरफराज खान के साथ जबरदस्त टक्कर, देखें VIDEO
बाल-बाल बचे राशिद खान, क्रीज पर हुई सरफराज खान के साथ जबरदस्त टक्कर, देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 04, 2023 • 10:52 PM

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 के मुकाबले के दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और राशिद खान (Rashid Khan) मैदान पर एक भयानक टक्कर का शिकार हो गए। यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 15वें ओवर के दौरान हुई जब राशिद सरफराज खान को गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्क्वेयर लेग पर स्वीप किया। और जैसे ही सरफराज ने गेंद को हिट किया वह सिंगल के लिए दौड़ने लगे। वहीं  दौड़ते समय उनकी नजर पूरी तरह से गेंद पर थी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 04, 2023 • 10:52 PM

राशिद की भी नजर गेंद पर थी क्योंकि न तो उन्हें और न ही सरफराज को पिच पर एक-दूसरे की स्थिति के बारे में पता था। इससे पहले कि वे एक-दूसरे की तरफ देखते तब तक सरफराज स्पिनर से टकरा गए। यह एक भयानक टक्कर लग रही थी क्योंकि अगले ही पल राशिद जमीन पर गिर गए थे। अच्छी बात यह रही की दोनों खिलाड़ियों में से किसी को भी चोट नहीं लगी। इसके बाद राशिद ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सरफराज को 30(34) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 

Trending

इस  मैच में राशिद ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 31 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं इस मैच में मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 41 रन देते हुए 3 विकेट लिए। दिल्ली की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 37(32) रन कप्तान डेविड वार्नर ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी लगाए। 

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। यकीन नहीं होता कि विकेट कैसा खेलेगा। स्पष्ट रूप से केन को लूज़ करना- हम निराश हैं। खासकर उनकेलिए। एक टीम के तौर पर हम मैनेज कर सकते हैं, लेकिन उनके लिए निराश हूं। मिलर केन की जगह आये है। साई सुदर्शन विजय की जगह आएंगे। हमारी टीम में ज्यादा बात नहीं हो रही है। चीजों को सरल रखने और कंट्रोल करने योग्य पर फोकस करने के बारे में। पिच शानदार दिख रही है। बाद में ओस पड़ सकती है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा, "अच्छा विकेट लग रहा है। पॉजिटिव इंटेंट के साथ बाहर आना होगा और अच्छा स्कोर बनाना होगा। यह बहुत बढ़िया है। उम्मीद है कि हम इसे अपना गढ़ बना सकते हैं। एनरिक नॉर्खिया और अभिषेक पोरेल प्लेइंग इलेवन में है। रोवमैन नहीं खेलेंगे। यह एक लंबा टूर्नामेंट है, इसमें कुछ कड़े फैसले होंगे।"

Advertisement

Advertisement