युसूफ पठान ने केकेआर के मालिक शाहरुक खान को दिया ये खास गिफ्ट, जरूर देखें ()
4 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले धमाकेदार बल्लेबाज युसूफ पठान ने केकेआर के मालिक शाहरूख खान को एक खास गिफ्ट भेंट की है। BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस भारतीय स्पिन गेंदबाज को मिलेगी जगह..
सभी जानते हैं कि शाहरूख खान की फिल्म रईस 25 जनवरी 2017 को रिलीज होने वाली है ऐसे में युसूफ पठान ने रईस फिल्म में जिस तरह के कपड़े में शाहरुख खान दिख रहे हैं उन्ही पठानी सूट में पठान ने ट्वीटर पर एक फोटो डाली है और साथ ही शाहरुख खान को मैसेज करते हुए लिखा है कि जल्द से जल्द फिल्म का गाना जालिमा रिलीज करें..
OMG: हर्षा भोगले ने लिया धोनी से बदला, ऐसा कर किया धोनी का अपमान